Home Viral खबर Haryana Viral Video: छोटे बच्चों ने कार चलाकर मचा दिया आतंक, दहशत...

Haryana Viral Video: छोटे बच्चों ने कार चलाकर मचा दिया आतंक, दहशत देख बोले यूजर्स ‘परवरिश नहीं कानून की हत्त्या…’

Haryana Viral Video: हरियाणा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां आप देख सकते हैं कि किस तरह से बच्चों ने कार चलाने के दौरान आतंक मचा कर रख दिया। यह वीडियो आपको चौंका देने के लिए काफी है।

Haryana Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Haryana Viral Video

Haryana Viral Video: गाड़ी और सड़क को लेकर न जाने कितने नियम कानून बनाए गए हैं लेकिन कुछ लोग इससे बेपरवाह होते हैं और इसका खामियाजा दूसरे को भुगतना पड़ता है। बेलगाम गाड़ी किसी की भी जान ले सकती है। जान जोखिम में डालकर कार चलाते हुए बच्चों के इस हरियाणा वायरल वीडियो को देखकर होश उड़ जाएंगे। यहां बच्चे अपनी जान की परवाह न करते हुए खुलेआम गली के बीच में कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आतंक मचाया हुआ है। Haryana Viral Video में लोगों का खौफ साफ नजर आ रहा है और कार जहां से भी गुजर रही है लोग वहां से भागते फिर रहे हैं।

सड़क पर हरियाणा वायरल वीडियो में बच्चों ने मचा दी दहशत

Haryana Viral Video की बात करें तो वीडियो को देखने के बाद यह साफ है कि यह 16 जुलाई 2025 का है जहां 8:00 बजे के आसपास बच्चे कार चलाते हुए दिखे। इस दौरान हर जगह उत्तर-पुथल मची हुई नजर आ रही है। Video में आप देखेंगे कि कैसे कार को आते हुए देख वहां से बच्चे भागने लगते हैं लेकिन गाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हरियाणा वायरल वीडियो में बाइक से टकराकर गाड़ी रूकती है और फिर उसमें से एक छोटा बच्चा भागते हुए बाहर आता है जो ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा होता है।

Haryana Viral Video ने लोगों को किया आगबबूला

इस हरियाणा वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि वह बच्चा कार से निकल कर भागता हुआ आता है और उसे देखकर यह जाहिर है कि वह किस तरह से खौफ में है। वह आकर अपने संबंधी के गले लगता है। वहीं दूसरी तरफ कार चला रहे बच्चे के पास भीड़ पहुंच जाती है। Haryana Viral Video पर 36000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। @thenewsbasket x से शेयर किए गए इस Video को लेकर लोगों का कहना है कि यह परवरिश नहीं कानून की हत्या है और बाकी यूजर्स भी आग बबूला होते हुए नजर आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version