Home Viral खबर Jaipur Viral Video: ‘अय्याशी कर ली ‘! कैंसर इंस्टीट्यूट के रंगीन अधिकारी...

Jaipur Viral Video: ‘अय्याशी कर ली ‘! कैंसर इंस्टीट्यूट के रंगीन अधिकारी पर टूट पड़ी नारी शक्ति, देखें कैसे पीटते हुए ऑफिसर का निकाला जुलूस

Jaipur Viral Video: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कैंसर इंस्टीट्यूट के Senior Nursing Officer Mahesh Gupta को महिला कर्मचारियों ने जमकर पीटा है। अधिकारी पर आरोप है कि, वह महिलाओं को छेड़ता था। अब यही जयपुर वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Jaipur Viral Video
Picture Credit: ReporteR Sahab x Jaipur Viral Video

Jaipur Viral Video: राजस्थान का जयपुर अचानक से खबरों में आ गया है। इसकी वजह है यहां के कैंसर इंस्टीट्यूट के Senior Nursing Officer Mahesh Gupta दरअसल, अधिकारी महिला कर्मचारियों को छेड़ता था। जिसके बाद सभी महिलाओं ने मिलकर अधिकारी की सरेआम हॉस्पिटल में पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ये भी कहा कि, ‘अय्याशी कर ली’। सोशल मीडिया पर जयपुर वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। वीडियो में कई सारी महिलाएं नर्सिंग ऑफिसर को उसके केबिन से खींचते हुए हॉस्पिटल के बाहर ला रही है। इस दौरान वह उसे पीट भी रही हैं।

हॉस्पिटल में महिला कर्मचारियों को छेड़ते नर्सिंग ऑफिसर की जमकर हुई कुटाई

ऑफिसर महेश गुप्ता की पिटाई का Jaipur Viral Video सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस कुटाई के वीडियो को एक्स पर ReporteR Sahab नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ” जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता की इंस्टिट्यूट की महिला कर्मचारियों ने जमकर धुनाई की।
महिलाओं का आरोप है नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में और कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था।” 2 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, महिला कर्मचारी हॉस्पिटल के नर्सिंग सीनियर अधिकारी को उसके केबिन से खींचती हुई ला रही हैं। इस दौरान वह पूरे अस्पताल में रंगीन ऑफिस की काली सच्चाई खोलते हुए उसे पीट भी रही हैं। महिलाओं का कहना है कि, अधिकारी महेश गुप्ता कहता है कि, ‘नौकरी करनी है तो घर पर चलो कमरे पर चलो।’

Jaipur Viral Video देख यूजर बोला- ‘महिला शक्ति जरुरी है

अपनी इन्हीं हरकतों के चक्कर में पीटते अधिकारी महेश गुप्ता के वीडियो को एक्स पर 3 मार्च को अपलोड किया गया था। इस जयपुरा वायरल वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘गजब की बेइज्जती’। दूसरा लिखता है कि, ‘इसका इलाज भी ऐसे ही करो’। तीसरा लिखता है कि, ‘महिला शक्ति जरुरी है’।

Exit mobile version