Home Viral खबर Jaipur Viral Video: अफसोसनाक! बूढ़े पूर्व IAS अधिकारी को बेरहमी से पीटता...

Jaipur Viral Video: अफसोसनाक! बूढ़े पूर्व IAS अधिकारी को बेरहमी से पीटता रहा बस कंडक्टर और खामोशी से देखते रहे यात्री

Jaipur Viral Video: एक्स पर एक शर्मनाक घटना का वायरल वीडियो सामने आया है. यहां पर बस कंडक्टर ने 10 रुपए के लिए पूर्व IAS अधिकारी को बेरहमी से पीटा है. इस दौरान किसी ने भी बूढ़े आदमी को नहीं बचाया. जयपुर वायरल वीडियो काफी शर्मनाक है.

Jaipur Viral Video
Picture Credit: Jaipur Viral Video NCMIndia Council For Men Affairs x

Jaipur Viral Video: यात्रियों से भरी बस में जिस बूढ़े आदमी को पीटा जा रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय प्रशासनिक सेवा का पूर्व अधिकारी है. बूढ़े पूर्व IAS अधिकारी की उम्र 75 साल बताई जा रही है. इसके साथ ही इस लड़ाई का कारण 10 रुपए का किराया माना जा रहा है. किसी भी बुजुर्ग आदमी से साथ सार्वजनिक स्थान पर हुई ऐसी घटना काफी अफसोसनाक है. ये मामला राजस्थान के जयपुर का है. अब यही जयपुर Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी देखा जा रहा है.

पूर्व IAS अधिकारी के साथ बस कंडक्टर ने की मारपीट

पूर्व IAS अधिकारी से साथ घटि इस घटना के वायरल वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs नाम के X हैंडल पर 12 जनवरी को अपलोड किया गया है.

Watch Video

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “जयपुर, राजस्थान 75 वर्षीय सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएल मीना बनाम बस कंडक्टर विवाद का कारण: रु. 10 रुपये अतिरिक्त किराया.”

इस Jaipur Viral Video में देखा जा सकता है कि, बुजुर्ग आदमी और बस कंडक्टर के बीच किराए को लेकर बहस चल रही है. तभी बूढ़ा आदमी बस को रोकने के लिए बोलता है. इस पर कंडक्टर पूर्व अधिकारी का कंधा पकड़ लेता है. इसके बाद बूढ़ा आदमी बस कंडक्टर के थप्पड़ मार देता है. थप्पड़ लगते ही बस कंडक्टर बुजुर्ग को पीटना शुरु कर देता है. वह यात्रियों के सामने ही बुजुर्ग को पीट रहा है लेकिन कोई बचा नहीं रहा है.

Jaipur Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

ये बेहद शर्मनाक घटना जयपुर में कहा कि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन जयपुर वायरल वीडियो को देख यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.एक यूजर लिखता है कि, ” इस बदतमीज कंडक्टर ने पहले तो बस बुजुर्ग के स्टैंड पर नहीं रोकी, फिर हाथ भी उठाया, न उम्र का लिहाज़ किया और न अपनी जिम्मेदारी का। बात ₹10 की नहीं है, बात उचित अनुचित की है। यह वाक्या सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट हमारे बुजुर्गों के लिए सुरक्षित हैं?” दूसरा यूजर लिखता है कि, “पता नहीं यह वीडियो कहां का है कितना सच है पर एक सीनियर सिटीजन व्यक्ति पर हमला करना अटेंप्ट 2 मर्डर है।” Jaipur Viral Video देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है.

Exit mobile version