Lucknow Viral Video: लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां कथित तौर पर एक लड़की और उसके भाई के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की गई। लखनऊ वायरल वीडियो ने निश्चित तौर पर हड़कंप मचा दिया है और अब ऐसे मे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की तह तक जाकर इस पर एक्शन लेने में जुट गई है। वायरल वीडियो आपको भी हैरान कर सकता है जहां महिला के साथ दरिंदगी देख यूजर्स एक्शन की मांग करने लगे।
Lucknow Viral Video में लड़की को लेकर एक्शन की मांग
जहां तक लखनऊ वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें महिला की चीख साफ-साफ सुनाई दे रही है। कथित तौर पर एनडीटीवी की रिपोर्ट्स की माने तो भाई बहन के साथ बदमाशों ने मारपीट की। घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि हंगामा मचाने के साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की। देवरिया के रहने वाली इस यात्रा की स्थिति देखकर यूजर्स भावुक हो रहे हैं और पुलिस से इस पर एक्शन लेने की बात करने लगे।
घर में घुसकर दबंगई का नजारा कर देगा हैरान
NDTV x द्वारा शेयर वीडियो के साथ कहा, “देवरिया की छात्रा के साथ लखनऊ में मारपीट दबंगों ने घर में घुसकर मारा और छेड़छाड़ की। वीडियो हुआ वायरल।” 17 सेकंड के इस वीडियो में बदमाशों का उत्पाद देखकर आप हैरान रह जाएंगे जहां सरेआम ये लड़की और उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। इस तरह की हरकत को लोग शर्मनाक बता रहे हैं। इस वीडियो को 6000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं जहां एक यूजर ने कहा जल्दी एक्शन होना चाहिए तो एक ने कहा स्ट्रिक्ट एक्शन जरूरी है।
वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
वहीं एनटीटी की रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पुलिस इस पर एक्शन लेने के लिए तैयार है। शिकायत के लिए आवेदन लेकर बुलाया गया है और पीड़ित के साथ न्याय किया जाएगा।
