Maharashtra Restaurant Viral Video: इंसान की दरिंदगी और क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर मासूम लोगों पर जुर्म बरपाते वीडियो वायरल होते हैं। कई मामलों में एक्शन भी लिए जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा ममाला महाराष्ट्र से आया है। यहां पर रेस्टोरेंट के मालिक ने अपनी ही कर्मचारी को कपड़े उतारकर पीटा है। हैरानी की बात ये है कि, जब वो इस घटिया और क्रूरता से भरी घटना को अंजाम दे रहा था तो पूरे रेस्टोरेंट के कर्मचारी खामोशी से इस नजारे को देख रहे थे।
रेस्टोरेंट के मालिक ने की क्रूकता की हदें पार
इस महाराष्ट्र वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर NDTV नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में एक आदमी बिना कपड़ों के खड़ा है। इस दौरान काफी सारे लोग मौजूद है और रेस्टोरेंट का मालिक हाथ में लोहे की रोड के साथ देखा जा सकता है। वो लोहे के डंडे से बेरेहमी से युवक को पीट रहा है। इस दौरान कोई भी आदमी रोकने और टोकने की कोशिश तो नहीं कर रहा है लेकिन इसी भीड़ में से किसी ने अपने फोन में इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, अब यही वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में कुछ लोग मराठी में बातें कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित युवक की चीखें साफ सुनी जा सकती हैं।
Maharashtra Restaurant Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा
रेस्टोरेंट के मालिक के द्वारा ये क्रूरता भरा कदम क्यों उठाया गया है, इसकी कोई भी स्पष्ट जानकारी मौजूद नहीं है। फिलहाल अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो को एक्स पर 15 नबंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 3500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, कानून कहां है? दूसरा लिखता है, ये दिमागी बीमार है.. हर इंसान पावर के लिए भाई बनना चाहता है। इस घटना का वीडियो मन को विचलित करने वाला है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
