Home Viral खबर Maharashtra Viral Video: एक्सीडेंट में मर गए बच्चे के लिए तेंदुए की...

Maharashtra Viral Video: एक्सीडेंट में मर गए बच्चे के लिए तेंदुए की तड़प देख इंटरनेट गमगीन, झकझोर देगा जुदाई का पल

Maharashtra Viral Video: बच्चे के लिए इंतजार कर रही तेंदुआ मां की हालत देख कांप उठेंगे आप जब वह अपने मरे हुए बच्चे को पुचकारती दिखी। वायरल वीडियो वाकई काफी इमोशनल है।

Maharashtra Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Maharashtra Viral Video

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के सतारा से एक एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इंसानियत को शर्मशार कर देने के लिए काफी है जहां एक वाहन चलाने वाले की लापरवाही की वजह से तेंदुआ अपने बच्चों से अलग हो जाती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपने बच्चे के इंतजार में तेंदुआ है लेकिन उसे इस बात का जरा भी आभास नहीं है कि वह अब कभी उसे नहीं देख पाएगी। Maharashtra Viral Video आपके दिल को झकझोर देने के लिए काफी है। जहां एक असहाय मां की मजबूरी वाकई आपको चकित कर सकती है।

तेंदुए की महाराष्ट्र वायरल वीडियो में बच्चे से जुदाई है शॉकिंग

Maharashtra Viral Video को x चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया, “भावुक कर रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के सतारा में वाहन की टक्कर से हुई तेंदुए के बच्चे की मौत, मां करती रही बच्चे का इंतजार, भावुक कर देगा वीडियो।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने बच्चों को बीच सड़क लेटे हुए देखकर इंतजार कर रही मां उसके पास आती है लेकिन उसे नहीं पता होता है कि जिसके लिए वह इंतजार कर रही थी वह तो हमेशा के लिए चला गया। महाराष्ट्र वायरल वीडियो में मां अपने बच्चे को मुंह में उठाती हुई नजर आ रही है।

Maharashtra Viral Video में बच्चे के लिए मां की तड़प

इस महाराष्ट्र वायरल वीडियो में मां का एक बच्चे के लिए प्यार और तड़प देखकर निश्चित तौर पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कलेजा कांप उठा है। यह आपके दिल को झकझोर देने के लिए काफी है जो नियति के खेल को बताती है जिसे इंसान हो या जानवर हर किसी को गुजरना है। एक मां के सामने उसका बच्चा अगर हमेशा के लिए छिन जाए तो यह उसके लिए जीते जी मरने के समान होता है। इंसान हो या जानवर अपने बच्चे को सीने से लगाकर रखना मां हमेशा जानती है और ऐसे में तेंदुए से उसके बच्चे की जुदाई देख Social Media पर लोगों की आंखें गमगीन हो रही है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version