Moradabad Viral Video: शादी को लेकर क्लेश आजकल अक्सर आपको सोशल मीडिया पर देखने और सुनने को मिल जाते हैं। जहां शादी से परेशान होकर कभी पत्नी तो कभी पति अपनी जिंदगी को खत्म करने में अपनी भलाई समझती है। यह सच है कि आत्महत्या कोई विकल्प नहीं है लेकिन आजकल इस तरह की घटनाएं सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो रही है। यूपी के मुरादाबाद की एक लड़की को लेकर जो खबर सामने आई है वह लोगों को हैरान कर रहा है। लाइव वीडियो में अपनी जान दी और ससुर के साथ-साथ ननद पर आरोप लगाती दिखी। अमरीन का यह Moradabad Viral Video चर्चा में है और लोग लव मैरिज पर सवाल उठा रहे हैं।
4 महीने पहले ही अमरीन की मर्जी से हुई थी शादी
4 महीने पहले अमरीन ने नए सपने की शुरुआत की थी और शादी रचाई। लव मैरिज के बाद सुहाने सपने लेकर वह ससुराल तो पहुंची लेकिन अपने ससुर और ननद से परेशान होकर अंत में अपनी जिंदगी खत्म करने की ठान ली। Video में महिला बताती है कि उसके पति बेंगलुरु में रहते हैं जबकि उसके ससुर यही गांव मुरादाबाद में उसकी ननद भी घर पर ही रहती है और वह उन्हें काफी परेशान करते हैं। Moradabad Viral Video में अमरीन अपने मिसकैरेज से लेकर ससुर की प्रताड़ना को लेकर खुला से करती है और वह कहती है कि उसके पति के भी कान भरे जाते हैं।
Moradabad Viral Video में लड़की ने बयां किया दर्द
मुरादाबाद वायरल वीडियो में लव मैरिज के 4 महीने बाद ही अमरीन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महिला मिसकैरेज से परेशान थी और तबीयत खराब रहने के बावजूद उसके ससुर और नंद उन्हें काफी परेशान करते थे।उसे नहीं पता की मौत के बाद क्या होगा लेकिन वह इस तरह से जिंदा नहीं रहना चाहती थी। इसकी वजह से वह अपनी जान ले ली। वायरल वीडियो में वह कहती है जब से मेरा मिसकैरिज हुआ है। कभी मुझे खाने के लिए नहीं देना तो कभी मेरी लाइट काट दी जाती है…. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद और ससुर हैं…. ये मेरे पति से मेरे खिलाफ कान भरते रहते हैं। सब मुझसे कहते हैं मर जा तू। मेरा हसबैंड बेंगलुरु में हैं।”
मुरादाबाद वायरल वीडियो पर क्या बोल रहे लोग
अमरीन का यह Moradabad Viral Video देखने के बाद लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं और लव मैरिज करने को लेकर सतर्क रहने की बात कर रहे हैं। यूजर्स जमकर अपनी टिप्पणी देने में पीछे नहीं हैं। लव मैरिज करने से पहले सोचना चाहिए था।