MP Viral Video: स्कूल में बच्चों को शिक्षा दी जाती है लेकिन जब यहां दो पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं की आपस में दंगल हो जाए तो नजारा होगा यह सोच कर ही शायद आप हैरान रह जाए। हालांकि एमपी वायरल वीडियो में तो प्रिंसिपल मैडम की लाइब्रेरियन के साथ दंगल देखा गया तो देखने वालों की बोलती बंद हो गई। स्कूल में दंगल का नजारा देखने को मिला और यहां प्रिंसिपल मैडम की दबंगई साफ नजर आ रही है। इस MP Viral Video में आप देख सकते हैं कि लाइब्रेरियन मैडम चिल्लाती है हाउ डेयर यू टच मी लेकिन प्रिंसिपल मैडम के साथ लड़ने में वह भी पीछे नहीं है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।
एमपी वायरल वीडियो में मैडम की लड़ाई देख होगी हैरानी
एमपी के खारगोन का यह वीडियो बताया जा रहा है जहां आप देख सकते हैं कि लाइब्रेरियन मैडम और प्रिंसिपल के बीच बाल खिचमखिचाई से लेकर थप्पड़ मुक्के भी खूब चलाए जा रहे है। जहां वे एक दूसरे पर चिल्लाती हुई नजर आ रही है। स्कूल के प्रिंसिपल जिसकी जिम्मेदारी पूरी स्कूल की होती है लेकिन वह लाइब्रेरियन मैडम को पटकनी दे रही है और मोबाइल भी तोड़ देती है। इस मामले में लाइब्रेरियन मैडम भी पीछे नहीं रहती है और वह भी जवाब देती दिखती है। खारगोन के इस वीडियो को देख लोग हैरान है और इसे जमकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।
MP Viral Video को लेकर दोनों मैडम पर क्या हुआ एक्शन
एमपी वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि खारगोन के इस मामले ने तूल पड़ा और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह निश्चित तौर पर प्रिंसिपल मैडम और लाइब्रेरियन मैडम के रवैये को देखते हुए एक्शन लिया गया। जहां स्कूल में इस तरह दबंगई और गुंडागर्दी के साथ-साथ दंगल दिखाना उन्हें भारी पड़ा। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो को लेकर लोग भी मजे लेने में पीछे नहीं है। इस तरह दोनों की लड़ाई को wwe से जोड़ा जा रहा है। x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “क्या शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अध्यापकों के लिए www क्लासेस चालू कर दी गई है।”