Home Viral खबर Muzaffarnagar Viral Video: कलयुग का श्रवण ! बूढ़ी मां को बग्गी में...

Muzaffarnagar Viral Video: कलयुग का श्रवण ! बूढ़ी मां को बग्गी में बैठाकर पैदल ही Maha kumbh निकल पड़ा बेटा,कर्मठता भावुक कर रही

Muzaffarnagar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कलयुग के श्रवण का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। आदमी अपनी 92 साल की बूढ़ी मां को बग्गी में बैठकर Maha Kumbh के लिए निकला है। आदमी पैदल ही यात्रा कर रहा है।

0
Muzaffarnagar Viral Video
Picture Credit: Sheetal Chopra x Muzaffarnagar Viral Video

Muzaffarnagar Viral Video: बच्चे के प्रति मां की ममता से भरी हुई आपने कई सारी वीडियो को देखा होगा, आज एक कर्मठता से भरे इस बेटे को भी देख लीजिए। दरअसल, यूपी के मुज्जफरनगर से एक आदमी अपनी 92 साल की बूढ़ी मां को बग्गी पर बैठाकर महाकुंभ के लिए निकला है। खास बात ये है कि, इस कलयुग के श्रवण ने पैदल ही अपमी मां को Maha kumbh 2025 में स्नान कराने की ठानी है। आदमी पैदल ही हाथों से बग्गी को खींचता हुआ मुजफ्फरनगर से प्रयागराज के लिए जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।

मुजफ्फरनगर से पैदल ही मां को बग्गी पर डालकर बेटा Maha kumbh 2025 को निकला

इस Muzaffarnagar Viral Video को Sheetal Chopra नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “मातृ भक्ति – कलयुग का श्रवण 92 वर्षीय मां को गाड़ी में बैठाकर प्रयागराज के Maha kumbh में ले जा रहे हैं। मुज़फ़्फ़रनगर से, त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने की उनकी इच्छा पूरी करना वास्तव में सराहनीय है।” वीडियो में देखा जा सकता है एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बग्गी पर अपनी बूढ़ी मां को बैठकर तेजी से पैदल-पैदल चल रहा है। सड़क पर मीलों की दूरी तय करने का जो ये रास्त इस बेटे ने चुना है वो लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। ये आदमी मुजफ्फरनगर से प्रयागराज पैदल ही जा रहा है।

Muzaffarnagar Viral Video देख यूजर्स कर रहे बेटे की तारीफ

इस वीडियो को एक्स पर 28 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख 38 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो को देख कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, भारतीय संस्कृति सबसे महान है। दूसरा लिखता है कि, इस आदमी की लोगों को मदद करना चाहिए। इस साथ ही कुछ यूजर्स इस बेटे को महान बताते हुए सलाम कर रहे हैं।

Exit mobile version