Home Viral खबर Muzaffarpur Viral Video: हाथ में पिस्तौल लिए लड़के की बाहों में लिपट...

Muzaffarpur Viral Video: हाथ में पिस्तौल लिए लड़के की बाहों में लिपट लड़की ने बनाई ऐसी Reel, देख पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

Muzaffarpur Viral Video: बिहार से एक हैरतअंगेज वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक लड़की हाथ में पिस्तौल लिए रील बना रही है। इसके साथ ही वही लड़की लड़के को लिपटते हुए जानलेवा स्टंट कर रही है।

0
Muzaffarpur Viral Video
Picture Credit: Muzaffarpur Viral Video MANOJ SHARMA LUCKNOW UP x

Muzaffarpur Viral Video: इंस्टाग्राम रील के चक्कर में लोग अपनी सुध-बुध खो बैठे हैं। इसलिए वो कुछ भी करके बस वायरल होना चाहते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर छाया हुआ है। इसमें एक लड़की पहले तो हाथ में पिस्तौल लिए टशन दिखा रही है। इसके बाद वह लड़के के साथ बाइक चलाते हुए स्टंट कर रही है। इस Reel को जैसे ही लोगों ने देखा वैसा ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और मामले की जांच में जुट गई। ये घटना बिहार की है। मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो यूजर्स को सन्न कर रहा है।

Instagram Reel के लिए लड़के और लड़की ने दिखाया स्टंट

इस Muzaffarpur Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर MANOJ SHARMA LUCKNOW UP नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Post

इसके साथ ही इस घटना को मुजफ्फरपुर का बताया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की वेस्टर्न ड्रेस पहने हाथ में पिस्तौल लिए लहराती हुई चल रही है। इसके साथ ही फिर वह लड़के की बांहों में लिपटकर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रही है। जिस तरह से लड़का बाइक को उछाल रहा है। उससे हादसा हो सकता था और इसमें किसी के साथ भी कुछ हो सकता था। लेकिन गनीमत रही ऐसा कुछ हुआ नहीं। लेकिन इस रील पर पुलिस की नजर पड़ गई और वो मामले की जांच में जुट गई।

Muzaffarpur Viral Video पर पुलिस ने किया एक्शन

लड़के और लड़की के इस स्टंट से भरे वीडियो को एक्स पर 23 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़का और लड़की किस तरह से खुली हुई सड़क पर स्टंट कर रहे हैं। इस Reel के वायरल होने के बाद पुलिस का भी रिएक्शन आया है। पुलिस अधिकारी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच चल रही है।

Exit mobile version