Home Viral खबर Puneet Superstar Viral Video: ‘ये घटिया है…’ ईद पर दिल्ली के जामा...

Puneet Superstar Viral Video: ‘ये घटिया है…’ ईद पर दिल्ली के जामा मस्जिद पर पुनीत सुपरस्टार ने की शर्मनाक हरकत! यूजर्स ने कर दी इस तरह खटिया खड़ी

Puneet Superstar Viral Video: पुनीत सुपरस्टार हमेशा लोगों को चौंकाने में कामयाब रहते हैं लेकिन इस दफा उन्होंने ईद के मौके पर कुछ ऐसा किया जिसके बाद यूजर्स उन्हें फटकार लगाते दिख रहे हैं।

Puneet Superstar Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Puneet Superstar Viral Video

Puneet Superstar Viral Video: पुनीत सुपरस्टार आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी किसी न किसी रील को लेकर चर्चा में रहते है। अक्सर उनके कारनामे काफी विवादित होते है और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। आज ईद का मौका है और मुस्लिम समाज के इस पाक त्यौहार पर पुनीत ने एक ऐसा कांड कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खाट खड़ी कर दी है। दरअसल Puneet Superstar ने ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद जाकर रील बनाई। इस रील में वो नमाज पढ़ने की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे है और उनका साथी उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है।

Puneet Superstar Viral Video देख यूजर्स ने कर दिया भद्दा नामकरण

पुनीत सुपरस्टार अपने अजीबोगरीब कंटेंट के लिए जाने जाते है और उनके कंटेंट को सोशल मीडिया पर क्रिज़ बताने वालों की भी कोई कमी नहीं है। अपनी रील्स में Puneet Superstar कभी तो नाली में लोटते नजर आते है तो कभी कचरा खाते पर इस बार उन्होंने अपनी तरफ से साफ सुथरी रील बनाने की कोशिश की। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये अंदाज खास पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार वायरल वीडियो आते ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने उनका अजीब तरह से नामकरण करना शुरू किया तो कुछ ने बेहद भद्दे कमेंट्स किए है।

पुनीत सुपरस्टार वायरल वीडियो में पठानी कुर्ता पहनकर नमाज पढ़ने की गलती पड़ गयी भारी

बता दें Puneet Superstar Viral Video में काले पठानी सूट और सिर पर जालीदार टोपी लगाए नजर आ रहे है। इस वीडियो में एक महिला अपनी बच्ची को लेकर पुनीत के सामने खड़ी नजर आ रही जो उन्हें बड़े हैरत से देख रही है क्योंकि असल और नकल में फर्क करना शायद वो भी जानती थी। अभी तक Puneet Superstar ने ट्रॉल्स को अपनी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया है पर अगर ईद के मौके पर पुनीत अपने फैंस को सम्मान देने के लिए ये Video बना रहे है तो उन्हें जवाब देना चाहिए और अगर ये उनके चिरपरिचित अंदाज में फिर कोई भद्दा मजाक है तो पुनीत को और भी ज्यादा ट्रोलिंग झेलनी पड़ सकती है।

Exit mobile version