Home Viral खबर Viral Video :माँ की काम वाली बाई की नसीहत से बेटी ने...

Viral Video :माँ की काम वाली बाई की नसीहत से बेटी ने ऐसे छुड़ाया पीछा, देख यूजर बोला ‘आज कल के बच्चों को ज्यादा ज्ञान मत दो’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटी का फनी वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें महिला अपनी बेटी को बार-बार सुना रही होती है। लेकिन तभी बेटी कुछ ऐसा कर देती है। जिसके बाद महिला सन्न रह जाती है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video moontyagi2023 इंस्टाग्राम

Viral Video: बच्चे कभी ना कभी अपने मम्मी और पापा से रिश्तेदारों या पड़ोसियों के सक्सेसफुल बच्चों की कहानी के ताने सुनते रहते हैं. ये लगभग हम सभी के साथ कभी ना कभी हुआ जरुर होगा. जब हमारी तुलना किसी और से की गई हो. एक ऐसी ही लड़की का वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अपनी मम्मी के इसी तरह के तानों से इतना ज्यादा तंग आ जाती है कि, वो इसका तोड़ निकाल लेती है और अपनी ही मां से कामवाली बनने की बात कहती है.

मां के तानों का लड़की ने निकाला तोड़

इस वायरल वीडियो को moontyagi2023 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

वीडियो में लगातार एक मां अपनी बेटी को कामवाली के बच्चों की सक्सेस स्टोरी सुना-सुना के उसका दिमाग खराब कर देती है. मां के तानों से लड़की इतना ज्यादा तंग आ जाती है कि, वो इसका तोड़ निकाल लेती है. बार-बार वह अपनी मां के मुंह से कामवाली के बच्चों की बातें सुनकर बोलती है कि, एक काम करो तुम कामवाली बन जाओ. अपनी बेटी से ये शब्द सुनकर महिला सन्न रह जाती है. इस वीडियो को कंटेन्ट क्रिटएर ने बनाया है. ये Viral Video काफी फनी है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को moontyagi2023 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 4800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “क्या जवाब दिया है”. दूसरा यूजर लिखता है ‘आज कल के बच्चों को ज्यादा ज्ञान मत दो’. तीसरा यूजर लिखता है कि, “और सुनाओ बच्चों को कामवाली की कहानी”.

Exit mobile version