Home Viral खबर Unnao Viral Video: अद्भुत स्नान! जेल में बंद कैदियों का दिखा Maha...

Unnao Viral Video: अद्भुत स्नान! जेल में बंद कैदियों का दिखा Maha Kumbh 2025 से आए जल के लिए आस्था, लोग बोले- ‘अब सजा माफ…’

Unnao Viral Video: उन्नाव जेल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां महाकुंभ 2025 से आए जल से कैदी स्नान करते हुए दिखे और इस दौरान उनका उत्साह देखने लायक है।

0
Unnao Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From AAJ Tak Instagram Unnao Viral Video

Unnao Viral Video: महाकुंभ 2025 में पवित्र गंगाजल से नहाने के लिए लोगों की भीड़ हर दिन प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है। लोगों के बीच आस्था का नजारा सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में है और इस दौरान पवित्र जल से खुद को भाव विभोर करने के लिए चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। वहीं इस सबके बीच उन्नाव जेल में बंद कैदी Maha Kumbh 2025 में डुबकी लगाने तो नहीं पहुंच पाए लेकिन उनके लिए जेल प्रशासन ने जो व्यवस्था की वह देखने के बाद शायद आप हैरान रह जाए। दरअसल उन्नाव वायरल वीडियो में जेल को ही संगम में तब्दील कर दिया गया। आइए देखते हैं Viral Video में क्या है।

Unnao Viral Video में जेल कैदियों का दिखा Maha Kumbh 2025 के लिए उत्साह

इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस उन्नाव वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इसे सबसे सुंदर बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग जेल प्रशासन के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग इसे लेकर बातें भी बनाने में पीछे नहीं है। Viral Video में आप देखेंगे कि कैसे संगम से लाए हुए जल को फूल और पंखुड़ियां से सजाया गया है और उसके बाद सभी कैदी जल्द से स्नान करते हैं। आस्था उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। वे ना सिर्फ स्नान करते हैं बल्कि इस जल को सूर्य को अर्घ्य भी चढ़ाते हैं।

Unnao Viral Video को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

जेल कर्मचारी इस दौरान पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डालते हैं हुए नजर आते हैं। सबके चेहरे पर एक गजब उत्साह और आस्था की झलक दिखाई दे रही है। उन्नाव वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस उन्नाव वायरल को शेयर करते हुए बताया गया कि उन्नाव की जिला जेल में बंद हजारों महिला पुरुष कैदियों ने महाकुंभ प्रयागराज के जल से स्नान किया। यह सच है कि जेल में बंद रहते हुए महाकुंभ 2025 में स्नान नहीं कर पाए। Viral Video को देख एक यूजर ने लिखा, “अब सजा माफ सबको मुक्त किया जाए।” बाकी कई यूजर्स इस पर मजे लेते दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version