Home Viral खबर Viral Video: परफेक्ट! सांप ने मेंढक को निगलने की दिखाई ऐसी कला,...

Viral Video: परफेक्ट! सांप ने मेंढक को निगलने की दिखाई ऐसी कला, देख यूजर बोला ‘हाई लेवल की क्रूरता’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप और मेंढक का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शिकार ने मेंढक की एक टांग पकड़ी हुई है और उसे धीरे-धीरे करके निगल रहा है। इस दौरान कुछ ऐसा होता है जो कि, वायरल हो जाता है।

Viral Video
Picture Credit: NATURE IS BRUTAL x Viral Video

Viral Video: ये बात अकसर कही जाती है कोई भी काम करने के लिए फोकस होना जरुरी है। अगर किसी भी काम में सही से दिमाग और कॉन्सन्ट्रेशन किया जाए तो मंजिल मिल ही जाती है। ये आपको इस वायरल वीडियो में बखूबी देखने को मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर सांप और मेंढक का वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें सांप ने मेंढक को खाने के लिए गजब की कला दिखाई। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आखिरकार यूजर को बोलना ही पड़ गया ‘हाई लेवल की क्रूरता’।

मेंढक को सांप ने हैरतअंगेज तरीके से बनाया शिकार

इस हैरतअंगेज शिकार के Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप के मुंह में मेंढक की टांग है और वह उसे धीरे-धीरे निगलने के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढ रहा है। इस शिकारी को आभास हो चुका है कि, उसके आस-पास कोई है और रिकॉर्ड कर रहा है। लेकिन वो फिर भी नहीं रुकता है और मेंढक को खाने के लिए दौड़ता जाता है। इस दौरान वह जिंदा मेंढक को आधा जिंदा निगल भी जाता है। बेचारे मेंढक को लग चुका है कि, अब वह बचने वाला नहीं है। Saap को देखकर लग रहा है कि, वह काफी भूखा है और किसी भी कीमत पर शिकार नहीं छोड़ेगा।

Viral Video देख बुरा फील कर रहे यूजर्स

इस शिकार और शिकारी के वायरल वीडियो को एक्स पर 3 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 1 लाख 16 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि,’ मेंढ़क की ये हालत देख बहुत बुरा लग रहा है। ‘दूसरा लिखता है कि, ‘मेंढक को भागना चाहिए था’। तीसरा यूजर इसे ‘हाई लेवल की क्रूरता’ बता रहा है।

Exit mobile version