Viral Video: रील और सोशल मीडिया का चक्कर अब लोगों की जान पर बनने लगा है। कुछ लाइक, शेयर और कमेंट पाने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार है। इसी से जुड़ा हुआ एक हैरतअंगेज वीडियो गुजरात के सूरत से आया है। यहां के डुमस बीच में एक 18 साल का अमीरजादा महंगी मर्सिडीज कार लेकर उतर गया। ये इलाका वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। इसके बाद भी युवक के द्वारा इस तरह की हरकत की गई है। जिसमें उसकी कार ही समुन्द्र में फंस गई। हालत को बिगड़ता देख क्रेन बुलानी पड़ी। अब इसी घटना के वीडियो को देख यूजर्स गुस्सा जता रहे हैं।
समुन्द्र में महंगी मर्सिडीज कार से स्टंट करना 18 साल के युवक को पड़ा भारी
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि,” स्टंट ड्राइव का गलत नतीजा: सूरत के डुमास बीच पर रील बनाते समय एक लग्जरी कार फंस गई। पुलिस ने 18 वर्षीय ड्राइवर शहजान सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।”
देखें वीडियो
ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है। युवक अपनी करोड़ों की महंगी गाड़ी लेकर जैसे ही डुमस बीच पर पहुंचा वो समुन्द्र में डूबने लगी। इसके बाद इसे बाहर निकालने के लिए क्रेन को बलुनामा पड़ा। गनीमत ये रही कि, युवक और उसकी गाड़ी सुरक्षित हैं। डुमास पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, “सूरत के घोड़ डोड़ रोड निवासी 18 वर्षीय शहजान सलीम चमड़िया ने मंगलवार सुबह ये स्टंट किए और उसके दोस्त ने इसे रिकॉर्ड कर लिया बाद में गाड़ी बीच पर फंस गई। युवक गाड़ी से बाहर निकला और अपने दोस्तों को बुलाकर गाड़ी को खींचने के लिए क्रेन मंगवाई।” आपको बता दें, सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने डुमस बीच पर कार और बाइक चलाने पर बैन लगाने की अधिसूचना जारी की थी। यह अधिसूचना जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई थी, क्योंकि फेस्टिवल सीजन में यहां भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
Viral Video देख तिलमिलाए यूजर्स
इस वायरल वीडियो को जैसे ही यूजर्स ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। वो तीखी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर लिखता है, “बहुत ही खतरनाक हरकत! सोशल मीडिया के लिए स्टंट और लग्ज़री कार का ये मेल अक्सर मुसीबत लाता है। यह घटना याद दिलाती है कि सुरक्षा और कानून सबसे पहले हैं। 18 साल के चालक के लिए यह एक सीखने का मौका है।” दूसरा लिखता है, और बना लो रील,शुक्र करो कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।। तीसरा लिखता है, पैसे वाला लड़का है लेटर लिखकर बाहर आ जाएगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
