Viral Video: जंगल सफारी में घूमते हुए जानवरों और प्रकृति का आनंद लेते लोग अकसर ये भूल जाते हैं कि, यहां सिर्फ खूबसूरती नहीं बल्कि मौत भी घूमती है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शेर दहाड़ते हुए पर्यटकों की सफारी पर हमला कर देता है। लड़की को बचाने आया युवक भी खौफ से कूद पड़ता है। शेर के हमले का ये वायरल वीडियो इतना ज्यादा खतरनाक है कि, जो भी इसे देख रहा वो दंग है।
सफारी पर बैठी लड़की पर शेर ने किया हमला
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Journalist Fatima नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट क्या गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “मौत सामने होने किसे कहते जब वाइल्ड सफारी करते वक्त शेर ने सफारी पर हमला किया फिर क्या हुआ?”
देखें वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सफारी में बैठी हुई लड़की की तरफ अचानक से एक दहाड़ते हुए शेर आता है। वो जैसे ही हमला करता है सफारी पर लगी हुई रॉड सामने आ जाती है और शेर अपने नुकीले दांतों को उस पर गड़ा देता है। इस दौरान लड़की के साथ मौजूद लड़का कूदते हुए ऊपर चढ़ जाता है। वहीं, लड़की बुरी तरह से चीखती है। गाड़ी पर लगी रोड ने दोनों को बचा लिया ।
Viral Video देख खौफ में आए यूजर
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 30 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 31 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वही, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मौत बताकर नहीं आती और जंगल का राजा तो सामने से हमला करता है।’ दूसरा लिखता है, ‘मौत को आज इन लोगों ने आंखों से देख लिया होगा और ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगे।’ तीसार लिखता है, ‘जान हलक में आ जाना शायद इसे ही कहते हैं’।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
