Home Viral खबर Viral Video: महिला को देखकर आइसक्रीम चूस रहे आदमी के साथ हुआ...

Viral Video: महिला को देखकर आइसक्रीम चूस रहे आदमी के साथ हुआ कांड, देखें कैसे टशन पड़ गया भारी?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला को इंप्रेस करते आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो आइसक्रीम खाते हुए महिला को दिखा रहा होता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है उसकी बेइज्जती हो जाती है.

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: never_mind_deepak इंस्टाग्राम

Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा टशन दिखाना भारी पड़ जाता है. इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इसमें एक आदमी महिला को इंप्रेस करने के लिए आइसक्रीम को चूसते हुए खा रहा होता है. अंकल की अदाओं पर आंटी फिदा है और वो मंद-मंद मुस्कुरा रही है. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ ही रही होती हैं तभी आदमी के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी, वजह से टशनी शख्स की बेइज्जती हो जाती है.

इंप्रेस करने के चक्कर में आदमी की हुई बेइज्जती

ये एक Funny Video है. इसे लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी महिला के सामने आइसक्रीम खा रहा होता है.

Watch Video

महिला भी आदमी को देख कर खुश हो रही है . इस दौरान आदमी काफी खुश हो रहा है. वो आइसक्रीम दिखा-दिखाकर खा रहा है. लेकिन तभी उसकी कमीज गंदी हो जाती है. आदमी को लगता है कि, ये क्रीम होगी और उसे खा जाता है. लेकिन तभी महिला बताती है कि, कौवे की बीट उसने खा ली है. जब आदमी को पता चलता है तो उसकी बेइज्जती हो जाती है.

Viral Video यूजर्स जमकर हंस रहे

इस वायरल वीडियो को never_mind_deepak नाम के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 46000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, इसने भी आइसक्रीम खाने के बाद बताया है पहले ही बता देती. दूसरा लिखता है,चिंता पेड़ की नहीं,जो भी आया उसकी है,बेचारा, फूड पॉइजनिंग का शिकार हो जाएगा अब । इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version