Home Viral खबर Viral Video: काटने आ रहे कुत्ते की कछुए ने हल्क से खींची...

Viral Video: काटने आ रहे कुत्ते की कछुए ने हल्क से खींची जुबान, अटैक देख यूजर्स बोले ‘डोगेश भाई सच में बुरा फंसे’

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते पर हमला करते हुए एक कछुए का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स हैरान है। कछुए की हिम्मत और अक्ल के वो फैंन हो गए हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Google

Viral Video: हम सभी ने कछुए और खरगोश की कहानी बचपन से सुनी है। जिससे सभी के दिमाग में कछुए की सुस्त छवि बन गई है। लेकिन क्या आपको पता है, आज का कछुआ काफी तेज और एक्टिव हो चुका है। इसका जीता-जागता उदाहरण अभी हालहि में खरगोश को हराने का है। वहीं अब कछुए ने कुछ ऐसा कर दिया है ,जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स कछुए के फैंन हो गए हैं। दरअसल, वो कुत्ते के हल्क से जुबान खींच लेता है। कछुए का ये रौद्र रुप लोगों को चकित कर रहा है।

कुत्त की कछुए ने खींची जुबान

ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Prisha नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कुत्ता अपनी ताकत दिखाते हुए कछुए को खाने की कोशिश करता है। लेकिन तभी कछुए को भयंकर गुस्सा आ जाता है वो डोगेश भाई के हल्क से जुबान खींच लेता है। जिसके बाद कुत्ता दर्द से बिलबिलाने लग जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कुत्ते की जुबान बाहर निकाल लेता है। छोटे से कछुए के आगे कुत्ता पूरी तरह से बेबस होकर चारों खाने चित हो जाता है। वीडियो छोटा है, इसीलिए इसके अंत में क्या हुआ कहना मुश्किल है? लेकिन जिस तरह से कुत्ते को कछुए ने दिन में तारे दिखाए वो चौंकाने वाला है।

Viral Video देख यूजर्स हुए कछुए के फैंन

कछुए और कुत्ते की लड़ाई का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 3 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस वायरल वीडियो पर 31000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स खुलकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘डोगेश भाई भूल रहे थे ऐसे ही पांगे एक वार खरगोश जी ने भी लिए थे।’ दूसरा लिखता है, ‘डोगेश भाई सही से फंस गए।’ तीसरा लिखता है, ‘यह वीडियो शायद दिखाता है कि कैसे कभी-कभी धीमे और शांत कछुए की समझदारी, तेज़ और चालाक कुत्ते को भी हैरान कर सकती है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version