Viral Video: लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी आग की लपटों में न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया जलती हुई नजर आ रही है। Los Angeles Wildfire से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है और ऐसे में सोशल मीडिया पर गई झलकियां चर्चा में है जिसे देखने के बाद रूह कांप रही है। एक ऐसा ही मार्मिक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें बेजुबान जानवर पर हुए दर्दनाक अत्याचार का नजारा देख आपकी आंखों के भी आंसू नहीं रुक सकेंगे। ये बेजुबान जानवर जिनकी कोई गलती भी नहीं है लेकिन कुदरत के खेल के आगे इन्हें भी खिलौना बनना पड़ता है। आइए देखते हैं Viral Video आप आपको कर देगा इमोशनल लेकिन कुछ लोग इसे AI जेनरेटेड बता रहे हैं।
Viral Video में आग की लपटों के बीच दिखा मार्मिक नजारा
जहां तक इस Viral Video की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि हर जानवर आग लगने के बाद यहां से वहां अफरातफरी मचा रहे हैं। अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागम भाग करते दिखे हैं। आग की लपटों के बीच ये जानवर खुद को नहीं सही समझा पा रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो अपने नए ठिकाने पर चल दिए हैं। इस दौरान उन्हें इस बात की खबर नहीं है कि आखिर उनकी मंजिल कहां ले जाएगी। पेड़ पौधे के बीच से पक्षी तो जंगलों के बीच से जानवर यहां से वहां जा रहे हैं।
Viral Video को देख क्या कह रहे यूजर्स
हालांकि इस लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इसे AI जेनरेटेड भी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे दर्दनाक बताते हुए नजर आए। एक यूजर ने कहा AI जेनरेटेड वीडियो है तो दूसरे ने कहा, “प्रकृति प्राकृतिक है इसके खिलवाड़ मत करो।” एक यूजर ने कहा बहुत दुखद तो दूसरे ने कहा हार्टब्रोकन। एक यूजर ने लिखा बहुत बुरा हुआ बेचारे कितने जानवरों ने जान गवा दी है। @akhileshanandd x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया यह हृदय विदारक दृश्य अमेरिका का है।
जहां तक बात करें Los Angeles Wildfire की तो अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित जंगलों में लगी आग की लपटें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसमें अब तक 12000 से ज्यादा घरों के जलने की खबर आई है इसके साथ ही 16 लोगों की मौत भी बताई जा रही है। आग को काबू करने के लिए हर संभव कोशिश जारी है।