Home Viral खबर Viral Video: ‘बिना लड़े कैसे सो गई…’ पत्नी की किच-किच से परेशान...

Viral Video: ‘बिना लड़े कैसे सो गई…’ पत्नी की किच-किच से परेशान पति पर अचानक हुई थप्पड़ों की बारिश, लोग बोले- ‘मिल गया प्रसाद’

Viral Video: पति और पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है जिसमें थप्पड़ों से पत्नी ने अपने पति की बोलती बंद कर दी। वह यह सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या वह वाकई बिना लड़े सोई थी।

0
Viral Video (Credit- Instagram)

Viral Video: पति और पत्नी के बीच होने वाली नोकझोंक कभी-कभी आपको हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम रील्स वायरल (Viral Video) होते रहते हैं जिसे कंटेंट क्रिएटर सिर्फ इंटरटेनमेंट और फन के लिए बनाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है जिसमें पत्नी की किच किच से परेशान पति को जब वास्तविकता का अंदाजा लगता है तब उस पर थप्पड़ों की बारिश होने लगती है। उसे समझ में नहीं आता है कि आखिर हुआ क्या। यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है और इसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट होने वाले हैं।

Viral Video में सो रही पत्नी को देख पति को नहीं मिला सोचने का मौका

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे की पति यह कहते हुए नजर आता है कि आज बिना लड़े कैसे सो गई। इस दौरान पत्नी सोफे पर सो रही होती है और पति मोबाइल चला रहा होता है। वह कहता है आज बिना लड़े सो गई! नहीं तो दिन भर किच किच किच किच। इतना कहने के बाद ही पत्नी थप्पड़ों की बारिश कर देती है और बेचारा पति शॉक्ड जाता है। वह कुछ नहीं बोल पाता है क्योंकि पत्नी के इस हमले के बारे में उसने उम्मीद भी नहीं की थी। बेचारा तो पत्नी को सिर्फ मोबाइल में कुछ दिखाने वाला था लेकिन सिर्फ मौके के तलाश में सो रही पत्नी लगातार थप्पड़ों से दिन में तारे दिखा देती है।

Viral Video पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

इंस्टाग्राम से जारी इस वीडियो को 22000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वीडियो आज भी वायरल हो रहा है और इस पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मिल गया प्रसाद तो दूसरे ने कहा पेट भर गया। एक ने कहा भाई का तो मोए मोए हो गया। एक यूजर ने लिखा यह मजेदार था। बाकी यूजर्स भी हंसते-हंसते बेहाल हो रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version