Viral Video: दुनिया में वैसे तो कई सारे जहरीले सांप हैं, जो अपने एक ही डंक से शिकार को मौत की नींद सुला सकते हैं। लेकिन जहरीले वाइपर सांप और किंग कोबरा की गिनती सबसे खतरनाक स्नेक में होती है। लेकिन क्या हो अगर ये आपस में ही भिड़ जाएं? सोशल मीडिया पर इन दोनों जहरीले सांपों की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वाइपर और किंग कोबरा ने एक-दूसरे की गर्दन को पकड़ा हुआ है और खूब सारा जहर उबल रहे हैं। ये फाइट काफी हैरतअंगेज हैं।
जहरीले वाइपर सांप और किंग कोबरा की खौफनाक लड़ाई
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर PREDATOR VIDS नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहरीले वाइपर की गर्दन किंग कोबरा ने अपने नुकीले दांतों से दबाई हुई है। वो उसके सिर को फाड़ देना चाहता है। ऐसे में वाइपर सांप खुद को बचाने के लिए बहुत सारा जहर निकाल रहा है। लेकिन वो कोबरा के सामने बेबस होता दिखा रहा है। लेकिन तभी अचानक से वाइपर सांप ने अपनी बड़े और मजबूत शरीर से किंग कोबरा को लपेट लिया और बुरी तरह से उसे जकड़ लिया। इस दौरान कोबरा चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है। वीडियो काफी छोटा है। लेकिन बहुत खौफनाक है। वीडियो का अंत पूरा नहीं है लेकिन वाइपर ने किंग कोबरा की हालत खराब की हुई है, अगर ये कहें तो कुछ गलत नहीं होगा।
Viral Video चकित कर रहा
जहरीले वाइपर सांप और किंग कोबरा के बीच जानलेवा फाइट का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 13 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 53000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो लोगों को चकित के साथ हैरान कर रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।