Home Viral खबर Viral Video: पानी में हुआ सांप और नेवले का खूनी दंगल, देखें...

Viral Video: पानी में हुआ सांप और नेवले का खूनी दंगल, देखें कौन जीता?

Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की खौफनाक लड़ाई का वायरल वीडियो बार-बार देखा जा रहा है। इसमें सांप की नेवले ने हालत खराब कर दी है। ये वायरल वीडियो लोगों को चौंकाए हुए है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video Wildlife Uncensored x

Viral Video: नेवले और सांप की लड़ाई होना वैसे बेहद सामान्य मानी जाता है। अधिकतर मामलों में सांप को नेवला पछाड़ देता है। लेकिन आज का Viral Video थोड़ा सा अलग है। इसमें सांप इस खूंखार छोटे से शिकारी नेवले पर भारी पड़ रहा है। ये जिंदगी और मौत का दंगल इतना ज्यादा खतरनाक है कि, इससे नजर हाटाना मुश्किल हो गया है। वीडियो का अंत आपको चौंका सकता है।

नेवले और सांप की भयंकर लड़ाई

इस वायरल वीडियो को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से 2 फरवरी को अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पानी में एक सांप को देख नेवला उससे जंग करने पहुंच जाता है। इस दौरान ये दोनों एक-दूसरे पर हमला करते हैं। सांप को मारने के लिए नेवला हर संभव वार कर रहा है। लेकिन फन फैलाए सांप के आगे बेबस हो चुका है। दोनों के बीच चल रही इस जिंदगी की जंग में नेवला हल्का पड़ता हुआ दिख रहा है। पानी होने की वजह से नेवले की स्पीड सांप से स्लो है। इसी का फायदा उठाते हुए सांप इस लड़ाई के अंत में जीत जाता है और नेवले को भगा देता है। आपको बता दें, ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है , जब नेवला अपने जानी दुश्मन सांप से डरकर भाग जाए। इस वीडियो में ऐसा हुआ है। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है?

Viral Video डरा रहा

सांप और नेवले की इस जानलेवा फाइट को एक्स पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वायरल वीडियो पर दो दिन के अंदर ही 9 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वही, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘नेवला सांप से डर चुका है’। दूसरा लिखता है कि, ‘खौफ भी खौफ आ गया’।तीसरा लिखता है, ‘भयंकर लड़ाई’।

Exit mobile version