Home Viral खबर Viral Video: खतरा! बच्चे को बीच सड़क साइकिल पर इस तरह ले...

Viral Video: खतरा! बच्चे को बीच सड़क साइकिल पर इस तरह ले जाते देख शख्स पर क्यों भड़के लोग, क्या प्यार पर भारी पड़ी सेफ्टी?

Viral Video: बेटे के लिए दिखा बाप का प्यार, संघर्ष और जिम्मेदारी के बीच क्यों यूज़र ने उठाया वीडियो को देखकर सवाल। आप भी देखें क्यों वायरल वीडियो है जो निश्चित तौर पर इमोशनल है।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From @Gulzar_sahab

Viral Video: माता पिता अपने बच्चे की परवरिश करने में न जाने कितनी जद्दोजहद उठाते हैं। वे हर एक चीज करना चाहते हैं ताकि उनका बच्चा खुश रह सके और ऐसे में मां-बाप अपने संघर्ष भी भूल जाते हैं। जिम्मेदारी उठाने के साथ ही माता-पिता कभी कदार अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ वायरल वीडियो में जहां एक पिता अपने बेटे के लिए प्यार तो दिखाते हुए नजर आया लेकिन इस दौरान अपने साथ होने वाली दुर्घटना से अनजान दिखा। यही वजह है कि इस Viral Video को देखने के बाद लोग सवाल उठने लगे।

Viral Video में पिता के साथ बेखौफ दिखा बेटा

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा अपने पिता के कंधे पर हाथ रखकर स्कूल से वापस लौट रहा है और इस दौरान वह साइकिल पर नजर आ रहा है। बिना किसी करियर के वह साइकिल पर अपने पिता को तो सुपर हीरो मान रहा है और इस दौरान वह बेखौफ है। पिता को भी इस बात की कोई खबर नहीं है कि उसकी यह हरकत और प्यार उसके लिए भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर जब यह Viral Video लोगों ने देखा तो इसे असुरक्षित बताते हुए नजर आए और इस पर सवाल उठाने लगे।

Viral Video देख क्यों यूजर्स उठाने लगे सवाल

वायरल वीडियो में यह शख्स इस बात पर ध्यान भी नहीं दे रहा है कि यह उसके लिए खतरा साबित हो सकता है। यह उन दोनों के लिए सेफ नहीं है। Viral Video में बच्चा की अपने पिता के साथ काफी खुश नजर आ रहा है और वह इस दौरान साइकिल राइड को एंजॉय कर रहा है। @Gulzar_sahab x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 34000 व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा अनसेफ तो एक ने लिखा बच्चों के बीच के प्यार और सुरक्षा को दर्शाती है यह भावुक है।

यह वायरल वीडियो निश्चित तौर पर इमोशनल है और पिता के प्यार को दिखाने के लिए काफी है। कैसे वह संघर्ष के बीच जिम्मेदारी संभालते हैं और अपने बच्चों की परवरिश करते हैं।

Exit mobile version