Home Viral खबर Viral Video: फोटो खींच रहे लड़के पर फूटा हाथी का गुस्सा, दौड़ाते...

Viral Video: फोटो खींच रहे लड़के पर फूटा हाथी का गुस्सा, दौड़ाते हुए किया हाल बेहाल , देखें खौफनाक वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक पर हाथी के द्वारा किए जा रहे हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। वो जिस तरह से उसे दौड़ाता है और मारता है वो काफी खौफनाक होता है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: हाथी को वैसे तो बहुत ही शांत जानवर माना जाता है। लेकिन जब इसे गुस्सा आता है तो जो भी इसके सामने आता है वो बचता नहीं है। इसी तरह का एक वायरल वीडियो Social Media पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक हाथी बुरी तरह से आदमी को दौड़ा रहा है। वो अंत में उसे गिरा देता है और बुरी तरह से हमला करके घायल कर देता है। ये दिल को दहला देने वाली घटना अब सोशल मीडिा पर काफी देखी जा रही है। ये मामला कर्नाटक के Bandipur Tiger Reserve का बताया जा रहा है।

हाथी ने आदमी पर किया हमला

इस Elephant Attack Viral Video को Ghar Ke Kalesh ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “एक हाथी द्वारा एक व्यक्ति पर हमला करने का वीडियो सामने आया है जो तस्वीर लेने के लिए उसके बहुत करीब पहुँच गया था। वह व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में NH-67 पर हुई।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक हाथी बहुत तेजी से दौड़ रहा है। आगे की तरफ आदमी अपनी जान बचाने के लिए चल रहा है। लेकिन तभी हाथी उसे जमीन पर गिरा देता है और घायल कर देता है। हाथी आदमी पर पैर रखते-रखते छोड़ देता है।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

ये वायरल वीडियो एक्स पर एक्स पर 11 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 66000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अच्छा हुआ हाथी ने अपने दांत या सूंड का सही प्रयोग नहीं किया।’ दूसरा लिखता है, ‘जरूरत क्या थी घुसके फोटो लेने की खुद की फोटो लग जाती हार चढ़ी हुई।’ तीसरा लिखता है, ‘लगता है आदमी ने हिन्दी में बात कर ली। ‘

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version