Viral Video: बाप और बेटी का रिश्ता काफी स्पेशल होता है और यह सच है कि दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे होते हैं। इस सबके बीच एक बाप ने ‘क्यों हर घर में लड़की’ होना जरूरी है इस सवाल का ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। निश्चित तौर पर पिता द्वारा दिए गए जवाब को सुनकर बेटी भी सदमे में आ जाती है और वह अपना सिर पकड़ लेती है। बाप का जवाब मजेदार था और यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया है।
बेटी की जरूरत को लेकर Viral Video में पिता ने किया खुलासा
वायरल वीडियो की बात करें तो इसे x चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया, “अंकल रॉक और बेटी शॉक्ड।” वीडियो में लड़की कहती है कि “पापा बता रहे थे अभी हमको कि लड़की होना कितना जरूरी है हर घर में बताओ पापा।” इस पर पिता कहता है, “लड़की होना बहुत जरूरी है स्टेशन पर जाओ लाइन लगी रहती है बैंक जाओ तब लाइन लगी रहती है सब जगह लाइन ही लाइन है इसलिए बेटी को आगे लाइन में खड़ी कर दो अपना बगल में खड़े हो जाओ इसलिए बेटी होना बहुत जरूरी है।”
बेटी को लेकर बाप के जानें क्या हैं फायदे
वायरल वीडियो में पिता द्वारा जवाब सुनने के बाद बेटी को इसमें और भी फायदा जानना था और वह अपने पिता से इसके बारे में पूछता है। जिस पर बाप कहता है, “और कोई फायदा अभी तक तो नहीं दिखा हमको लाइन के अलावा।” यह सुनते ही बेचारी बेटी को तो बड़ा झटका लगता है क्योंकि उसके पिता ने तो उसे सिर्फ लाइन में लगने के लिए जरिया बता दिया। वहीं अंत में बेटी के चेहरे का एक्सप्रेशन और पिता के चेहरे का भाव देखने लायक है।
वायरल वीडियो को लेकर बाप बेटी पर यूजर्स ने लिए खूब चटकारे
@Ambar_SIFF_MRA X से शेयर किए गए वीडियो पर 53000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “अंकल जी प्रणाम।” तो एक ने कहा लाडली बहन में पैसे मिलते हैं वह भी तो है। एक ने लिखा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तो एक ने कहा भगवान ऐसे स्वार्थी आदमी के घर बेटी मत देना प्रभु। हालांकि लोग इसे देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
