Home Viral खबर Viral Video: निडर! जमीन पर शेर को गिराकर विल्डबीस्ट ने किया बेखौफ...

Viral Video: निडर! जमीन पर शेर को गिराकर विल्डबीस्ट ने किया बेखौफ होकर हमला, देखें कैसे जंगल के राजा की जान के पड़े लाले

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक विल्डबीस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह निडरता के साथ शेर पर हमला कर रहा है.

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: आपने शेर (Lion) से बचते हुए विल्डबीस्ट (Wildebeest) के झुंड को तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या कभी जंगल के राजा को जान के लाले पड़ते हुए देखा है? अगर नहीं तो देख लीजिए। एक्स (X) पर एक वीडियो चर्चा में है। जिसमें एक विल्डबीस्ट ने सड़क पर शेर को गिराया हुआ है और जबरदस्त हमला कर रहा है। इस नजारे को जिसने भी देखा , उसे कुछ पलों के लिए तो यकीन ही नहीं हुआ जंगल के राजा की ऐसी भी हालत हो सकता है। यही वजह है कि, यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।

विल्डबीस्ट ने शेर की हालत की खराब

इस वीडियो को The Instigator नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, विल्डबीस्ट और शेर के बीच लड़ाई हो रही है।

Watch Video

इस दौरान विल्डबीस्ट खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है वहीं, शेर भी कैसे भी करके इस जंग से बाहर होना चाहता है। क्योंकि कहीं ना कहीं जंगल के राजा को ये यकीन हो गया है कि, शायद वह ज्यादा देर तक विल्डबीस्ट के सामने नहीं टिक सकेगा। शेर अचानक से विल्डबीस्ट को झटका देता है और वहां से जान बचाकर भाग जाता है। इसके बाद विल्डबीस्ट बहुत ही निडरता दिखाता हुए शेर के पीछ-पीछे दौड़ने लगता है। विल्डबीस्ट को शायद एहसास हो गया है कि, उसने जंगल के राजा को पटखनी दे दी है। अब यही वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

ये शेर और विल्डबीस्ट की लड़ाई का वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस वीडियो को एक्स पर 23 दिसंबर को अपलोड किया गया था। वीडियो पर 43 लाख से ज्यादा वयूज आ चुके हैं। वहीं, की सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, विल्डबीस्ट शायद भूल गया है कि, वह कौन है? वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, कभी-कभी हमें अपने अंदर की ताकत का एहसास नहीं होता है। वहीं, एक यूजर विल्डबीस्ट को फाइटर बता रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version