Viral Video: यह सच है कि हर मां अपनी बेटी के लिए एक ऐसा रिश्ता चाहती है जो हर मामले में खास हो। अपनी बेटी की खुशी के लिए वह वही लड़का चुनती है जो ना सिर्फ जमीन जायदाद बल्कि पैसों में भी अमीर हो। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो न सिर्फ फनी है कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है। ‘दलबदलू मां’ कैप्शन के साथ इस वायरल वीडियो को जारी किया गया जहां आप देख सकते हैं कि कैसे सास बहूरानी की बात सुनकर खुद दुल्हन बनने के लिए तैयार हो जाती है।
Viral Video में बेटी के साथ पड़ोसी की सेटिंग करवाने के लिए तैयार हुई मां
फनी वायरल वीडियो की बात करें तो यहां बहू ननद और सास के पास आती है और कहती है कि पड़ोस में एक लड़का आया है। ऐसे में मां ने अपनी लड़की को बाहर जाने से मना कर दिया जब लेकिन उसे पता चलता है कि लड़का के पास सरकारी नौकरी है तो अपनी लड़की को भेजने लगती है। पड़ोसी लड़के को अलग जाति का जब बहू बताती है तो मां शादी करने से पीछे हट जाती है। यह सुनकर कि लड़के की 2 लाख की सैलरी है तो मां की नियत बेटी को फिर फिसल जाती है।
वायरल वीडियो में देखें कैसे लालची मां के निकले जज्बात
वायरल वीडियो में आगे दिखाया गया है कि मां को जब यह पता चलता है कि लड़के का 5 भाई है तब वह यह सोचने लगती है कि उसकी बेटी के हिस्से तो कुछ आएगा ही नहीं। ऐसे में बहुरानी यह भी कहते हैं कि उसका पिता 5 बीघा जमीन का मालिक है तब मां के जज्बात बाहर निकलते हैं। वह अपनी बेटी को रोक कर खुद वहां जाने के लिए तैयार हो जाती है। अपनी बेटी के लिए पड़ोसी का रिश्ता सोचने वाली मां खुद लड़के के पिता से रिश्ता जोड़ने की बात करती है। वीडियो का अंत आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। बेटी कंफ्यूज होकर पूछती है कि एक बार बता दो कि मुझे जाना है या नहीं जाना है। तब मां कहती है कि “जमीन उसके बाप के नाम है बेटों के नहीं तो अब मुझे ही जाना पड़ेगा।”
वायरल वीडियो को 30000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग हंसते-हंसते बेहाल नजर आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
