Viral Video: अक्सर लोगों को समझ नहीं आता है कि, वह अपनी लालची बीवी से कैसे डील करें? यही वजह है कि उनमें लड़ाई हो जाती है और उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाया जाए. लेकिन आज के इस वायरल वीडियो में आपको इस पेचीदा सवाल का जवाब मिल जाएगा. Social Media पर एक Pati Aur Patni का Funny Viral Video हो रहा है. इसे देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी. दरअसल, इसमें आदमी अपनी लालची पत्नी को ऐसा सबक सिखाता है जिसकी वजह से उसकी सारी अकड़ और Attitude निकल जाता है.
लालची पत्नी से पति ऐसे निबटा
इस Pati Aur Patni Fight के Viral Video को vipinyadav_vy नाम के Instagram Account से शेयर किया गया है.
Watch Video
इस वीडियो को मनोरंजन के लिए Content Creator ने बनाया है. यह वीडियो वाकई में बहुत अच्छा है. इसे देखकर आपको अच्छा लगेगा. वीडियो में एक महिला अपने घर को छोड़कर जा रही होती है, रास्ते में उसे अपना पति मिलता है. लेकिन वह गुस्से में होती है और बोल देती है कि अब वह नहीं आएगी. इस पर आदमी तुरंत अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकालता है और बोलता है उसकी सैलरी आई है. पैसों को देखकर महिला खुश हो जाती है और इसके बाद आदमी जमकर अपने पैर दबवाता है.
Viral Video देख यूजर बोला- पैसे का लालच
वायरल वीडियो को 3 दिन पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो अब तक 4000 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, ‘लड़कियों इतनी लालची मत बनो तुम्हारे चक्कर में और लोग भी बदनाम हो रहे हैं’. दूसरा लिखता है, ‘वह भाई पैसे का लालच’. तीसरा लिखता है ‘सत्य घटना पर आधारित कहानी’. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और Funny Emoji बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.