Viral Video: आजकल वीडियो देखने का क्रेज लोगों में है और ऐसे में कई मजेदार वीडियो आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देती है। एक ऐसा ही Video फिलहाल चर्चा में है जहां पति अपनी पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड से बात करने का जिस तरह का ट्रिक अपनाता है वह देखकर आपकी बोलती बंद हो जाएगी। पत्नी को जिस तरीके से बेवकूफ बनाता है और अपनी गर्लफ्रेंड से रोमांटिक बात करते हुए नजर आता है। Viral Video में पति की स्मार्टनेस देखकर निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाने वाले हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता हुआ दिख रहा है और इस दौरान उसकी पत्नी को जरा भी भनक नहीं लगती है।
पत्नी की मौजूदगी में वायरल वीडियो में शख्स ने गर्लफ्रेंड को बनाया स्टूडेंट
X से शेयर किए गए इस Viral Video के साथ कैप्शन में लिखा गया, “भाई तो अलजेब्रा के खतरनाक ट्यूटर है। एक्स्ट्रा क्लास देकर ही मानेंगे।” वायरल वीडियो में पत्नी अपने पति के पास आती है और कहती है कि यह एलजेब्रा कौन है कॉल आ रही है तुम्हारे फोन पर। पति असहज हो जाता है और कहता है अलजेब्रा मैथ्स के ट्यूशन लेती है मुझसे। पत्नी वहीं पर खड़ी रहती है और पति फोन पर बात करने लगता है जहां लड़की फोन पर कहती है कि मैं जेबा। पति कहता है लेकिन तुम्हारा एंगल गलत है तो गर्लफ्रेंड कहती है कि मतलब तुम्हारी पत्नी तुम्हारे पास है।
Viral Video में पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड से पति ने की किस की बात
कैसे पत्नी की मौजूदगी में वायरल वीडियो में पति अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार और किस के बारे में बात करता है लेकिन इस दौरान पत्नी को बिल्कुल भी भनक नहीं लगती है। इतना ही नहीं वह अपनी गर्लफ्रेंड से बच्चे और बेटे के बारे में भी बात कर देता है और पत्नी बेचारी वहां खड़ी होती है। उसे कुछ भी समझ ही नहीं आता है। अलजेब्रिक टर्म के साथ पति अपनी गर्लफ्रेंड बात करता हुआ नजर आता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वहीं अंत में पत्नी कहती है बहुत कमजोर है इसे एक्स्ट्रा क्लासेस दे दो तो पति कहता है हा सोच रहा हूं।
Viral Video को 2000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। फनी वीडियो आपको लोटपोट कर सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।