Home Viral खबर Viral Video: ‘मैं फेमस नहीं करना चाह रही…’ AC को लेकर महिला...

Viral Video: ‘मैं फेमस नहीं करना चाह रही…’ AC को लेकर महिला द्वारा चिक चिक करने पर भड़का Uber ड्राइवर, देखें अंत में क्या हुआ

Viral Video: AC को लेकर उबर ड्राइवर और महिला के बीच होती है बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल जिसमें अंत में ड्राइवर कुछ ऐसा कर जाता है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में महिला अपनी कहानी बताती नजर आती है।

0
Viral Video
Credit- Screen Grab From gharkekalesh

Viral Video: बढ़ती सर्दी में जहां लोगों को हीटर की जरूरत पड़ रही है तो ऐसे में एक महिला को उबर में AC की याद आई जिस पर हंगामा होने लगा। कभी ऐसी ऑन करने को लेकर क्लेश आपने देखा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला Uber ड्राइवर से एसी ऑन करने को लेकर बहस करती हुई नजर आ रही है। वहीं बाद में महिला के साथ जो होता है उसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। Viral Video में महिला उबर ड्राइवर को कैमरे पर देखने के लिए कहती है तो वह बात करने से सीधे मना कर देता है।

Uber ड्राइवर ने Viral Video में महिला को दिखाया तेवर

उबर हो या फिर ओला सोशल मीडिया पर पंगा होते हुए वीडियो तो आपने कई देखे होंगे। इस वायरल वीडियो में Uber ड्राइवर संग AC ऑन करने को लेकर महिला का क्लेश फिलहाल चर्चा में है। Viral Video की शुरुआत होती है महिला से जो उबर ड्राइवर से नाम पूछती रहती है। उसके बाद जवाब में आता है अनिल। वहीं महिला फिर कहती है कि मैं उबर में बैठी हुई हूं मैंने उबर बुक किया है सिडान। इनका यह कहना है कि AC मैं चालू नहीं करता हूं। उसके बाद महिला ड्राइवर को कैमरे की तरफ देखने के लिए कहती है और ड्राइवर कहता है कि मेरा जो अकाउंट है आप उसको टैग करिए मैं नहीं बात करूंगा।

Viral Video में Uber ड्राइवर ने बीच रास्ते महिला को छोड़ा

वायरल वीडियो में महिला आगे कहती है कि मैं आपको फेमस नहीं करना चाह रही हूं मैं सिर्फ Uber प्लेटफार्म के जरिए यह बताना चाह रही हूं कि यह बोलता है कि प्रीमियम लेना चाहिए जिसमें AC चालू होता है ऐसा लग रहा है जैसे मैं पहली बार यात्रा कर रही हूं तो मैंने बहुत बार ट्रैवल किया है। आप मिनी बुक करो या सीडान बुक करो या कुछ भी बुक करो अगर आपको AC की जरूरत है तो यह उनकी जिम्मेदारी है कि आप इसी ऑन करो। लेकिन अब यह नए नियम बना रहे हैं और यह बताने पर AC ऑफ कर दिया वहीं महिला आगे बताती है कि इतना होने के बाद बीच रास्ते पर छोड़कर चला गया मैंने उबर में कंप्लेंट भी की है।

हालांकि इस वायरल वीडियो में महिला की शक्ल तो नहीं दिखाई देती है लेकिन वह अपनी आवाज से Uber के एक्सपीरियंस को शेयर करती हुई नजर आ रही है। जहां AC को लेकर बवाल मच गया और उसे बीच रास्ते में ही उतार दिया गया। वायरल वीडियो को gharkekalesh x प्लेटफार्म से शेयर किया गया और इस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version