Home Viral खबर Viral Video:’ सिर फोड़ देंगे ‘ ट्रेन में लोको पायलट की बीवी...

Viral Video:’ सिर फोड़ देंगे ‘ ट्रेन में लोको पायलट की बीवी ने टीटीई को किया भयंकर जलील, देख यूजर बोला ‘औरतों का दिमाग सड़ .. ‘

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, एक महिला खुद को लोको पायलट की पत्नी बता रही है और ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही है जिसको लेकर काफी ज्यादा विवाद हो रहा है.

Viral Video
Viral Video; Picture credit; Ghar Ke Kalesh x

Viral Video:त्योहारों के सीजन में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं. सीट को लेकर जिसकी वजह से कई बार विवाद भी हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन पर यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं आती रहती है. एक ऐसा ही वीडियो ट्रेन का वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला खुद को लोको पायलट यानी की ट्रेन ड्राइवर की पत्नी बता रही है और जमकर बवाल कर रही है .महिला के पास टिकट नहीं है. टीटीई ने जब उसे बाहर जाने को कहता तो वह अपने पति का नाम लेकर धमकाना शुरू कर देती है. इन दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है. महिला के द्वारा की जा रही बदतमीजी जब यूजर्स के सामने पहुंची तो उन्होंने महिला की क्लास लगाना शुरू कर दी. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया की औरतों का दिमाग सड़ चुका है.

लोको पायलट की बीवी ने टीटीई से की लड़ाई

इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ ही मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा गया है, ‘टीटीई और लोको पायलट की पत्नी के बीच टिकट को लेकर झगड़ा, ट्रेन संख्या 15090 दिनांक 17.10.2025 यह महिला – आनंदी कुमार – लोको पायलट/लखनऊ डिवीजन की दबंग पत्नी है।’वीडियो में भी देखा जा सकता है कि महिला अपने बच्चों के साथ सफर कर रही है. टीटीई उससे टिकट मांग रहा है. लेकिन महिला काफी गुस्से में है वह टिकट तो नहीं दिख रही लेकिन बोल रही है कि वह स्टाफ है उसका पति ट्रेन चलता है. लोको पायलट की वह पत्नी है .इसीलिए टिकट नहीं है

जिसकी वजह से टीटीई उसे सफर करने से रोक रहा है. इस बीच महिला बोतल उठा लेती और बोलती है कि सिर फोड़ दूंगी. वह कई अब शब्द भी बोल रही है.

Viral Video पर यूजर्स कर रहे गुस्सा

इस वीडियो को एक्स पर अपलोड किया गया है, वायरल वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर कमेंट करता है , औरत का दिमाग सड़ चुका है. दूसरा करता है, लोको पायलट की बीवी है तो क्या टिकट नहीं लेगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है,जिसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version