Home Viral खबर Viral Video: शॉपिंग मार्ट में लड़की से केले पर मजे लेना लड़के...

Viral Video: शॉपिंग मार्ट में लड़की से केले पर मजे लेना लड़के को पड़ा भारी, देखें कैसे युवती ने अंडे फोड़कर निकाली सारी हेकड़ी, यूजर्स का हंस हंस कर बुरा हाल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वह शॉपिंग मार्ट में ज्यादा दिमाग लगा रहे एक लड़के की जमकर क्लास लगा देती है. इसे देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी.

Viral Video
Viral Video : Picture Credit: elchalak_2 इंस्टाग्राम

Viral Video: वह बात तो आपने सुनी होगी हद से ज्यादा चतुराई दिखाना कभी-कभी मुसीबत में डाल देता है. आज इस वायरल वीडियो में देख लीजिए .दरअसल, एक लड़के ने शॉपिंग मार्ट में बिलिंग के दौरान लड़की के साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया जिसकी, वजह से उसे लेने के देने पड़ गए. लड़की ने उसे ऐसा जवाब दिया जिसे देखकर यूजर्स बोल रहे हैं बिल्कुल ठीक किया है. यह वायरल वीडियो केले और अंडों से जुड़ा हुआ है. इसमें लड़के को अपनी ही हरकतों से शर्मसार होना पड़ जाता है.

लड़की के सामने स्मार्टनेस दिखाकर बुरा फंसा लड़का

इस Viral Video को elchalak_2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो रियल है या फिर रील इसकी तो पुष्टि हम नहीं करते हैं.

Watch Video

लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का पैसे बचाने के लिए केलों का छिलका ही बिल से पहले छील देता है. इसके साथ ही लड़की से ऐसे ही उसे तोलने को बोलता है. लड़की तोल तो दे देती है. लेकिन इसके बाद उसे काफी गुस्सा आता है. वह दिमाग लगाते हुए लड़के को अंडे फोड़कर पकड़ा देती है. ये देखने के बाद लड़का सन्न रह जाता है. उसे काफी बेइज्जत होना पड़ता है. यहां पर लड़की स्मार्टनेस लड़की की चतुराई पर भारी पड़ जाती है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से 4 दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और काफी लाइक कर रहे हैं. ये वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो देख एक यूजर काफी फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा हैं. ये वीडियो आपका दिन बना देंगा.

Exit mobile version