Viral Video: पति-पत्नी का प्यार हो या फिर लड़ाई-झगड़ा यूजर्स के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन क्या हो जब पति अपनी बीवी को बेइज्जत चाकू दिखाकर कर रहो हो. लेकिन तभी उस पर ये स्टंट भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें पति अपनी बीवी को चाकू दिखा रहा है और बीवी की अक्ल पर सवाल खड़े कर रहा है. लेकिन तभी उसकी बीवी क्लास लगा देती है.
बीवी को बेइजज्त करना पति को पड़ा भारी
ये वायरल वीडियो sachin_thakur.oo7 इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पति अपनी बीवी को चाकू को दिखाते हुए बोलता है.
देखें वीडियो
इसमें और तुम में सिर्फ इतना सा फर्क है कि, इसके पास पॉइंट हैं लेकिन तुम्हारे पास नहीं है. वो बातों ही बातो में अपनी बीवी को जलील कर रहा होता है. लेकिन तभी बीवी गुस्से में लाल हो जाती है. वह चाकू को हाथ में उठाकर पति के ही गले पर रख देती है. पत्नी के इस स्टंट पर पति की जान के लाले पड़ जाते हैं.
Viral Video देख हंस रहे यूजर्स
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया. इस पर कई सौ व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं. वो फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
