Home Viral खबर Viral Video: ‘कहीं वर्ल्ड वार 3…’ Roorkee हॉस्टल की मेस में पूरी...

Viral Video: ‘कहीं वर्ल्ड वार 3…’ Roorkee हॉस्टल की मेस में पूरी को लेकर हो गया बवाल, परोसने वाले का दिखा ‘बाहुबली’ अवतार

Viral Video: रुड़की के क्वांटम यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुरी के लिए क्लेश देखा गया। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपकी भी हंसी ना रुके जहां स्टूडेंट के बीच पूरी लूटने की होड़ चली हुई है।

0
Viral Video
Viral Video (Credit- X)

Viral Video: हॉस्टल की मेस में खाने को लेकर भीड़ किस कदर देखा जाता है यह बताने की जरूरत नहीं है। जब खाने का समय होता है तो छात्रों की भीड़ मेस की तरफ कुछ कदर दौड़ती है जैसे उन्हें किसी जंग में जाना हो। इस सबके बीच क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हॉस्टल की मेस में खाना बांटने वाला बाहुबली बना दिखा तो पूरी के लिए वहां मार होती हुई नजर आई। इस Viral Video को देखने के बाद लोग भी जमकर मजे लेने लगे और यह देख शायद आपकी भी हंसी छूट जाए। आपको भी कॉलेज दिनों में हॉस्टल की याद आ जाए।

Viral Video में पूरी को लेकर मच गई अफरातफरी

@gharkekalesh x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाना परोसने वाले पुरी का बर्तन सिर पर लेकर आते हैं। ऐसे में उसे बर्तन को रखने का भी समय स्टूडेंट नहीं रहते हैं वे पूरी पर टूट पड़ते हैं। पुरी के लिए छिनाझपटी करते ये स्टूडेंट्स तब तक नहीं रुकते हैं जब तक कि बर्तन खाली ना हो जाता है। इस दौरान वे एक दूसरे की परवाह भी नहीं करते हैं कि किसे चोट लग रही है या फिर कौन चोटिल हो रहा है सिर्फ पूरी लेने पर उनका ध्यान है। इस वीडियो के साथ लिखा गया है मिशन इंपॉसिबल प्लेसमेंट से ज्यादा तो मेस में कंपटीशन है भाई।

Viral Video को देख यूजर्स भी लेने लगे खूब मजे

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया, “हॉस्टल की मेस में पूरी लेने के लिए क्लेश क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की।” वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा, “पुरी के लिए जंग तो दूसरे ने कहा उत्तराखंड। एक ने कहा कहीं वर्ल्डवाइड 3 ना हो जाए तो एक ने लिखा अभी भी खाने के लिए क्लेश चल रहा है तो दूसरे ने कहा, “महाकुंभ में क्या होगा।” एक यूजर ने कहा, “यही लोग आगे जाकर नारायण मूर्ति के इंफोसिस में काम करेंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version