Home Viral खबर Viral Video: लाडला! मां का एक झटके में बेटे ने ऐसे उतारा...

Viral Video: लाडला! मां का एक झटके में बेटे ने ऐसे उतारा बुखार, यूजर बोला ‘बदमाश कहीं का..’

Viral Video: इंस्टाग्राम पर Maa Aur Beta के एक वायरल वीडियो को काफी देखा जा रहा है. इसमें बेटा अपनी मां का ऐसा बुखार उतारता है कि, ये सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में मां और बेटे की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video reenawaliac x

Viral Video: मां और बेटे की जोड़ी ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन हो, दोनों ही जगह पसंद की जाती है. यही वजह है कि, इस रिश्ते पर कुछ कंटेन्ट क्रिएटर मनोरंजन के लिए Funny Video बनाते रहते हैं. एक ऐसा ही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक मां बुखार से तड़प रही होती है, तभी उसका बेटा आता है और चाय बनाने के लिए बोलता है. अपने लाडले की इस बात से वह खुश हो जाती है. लेकिन तभी बेटा कुछ ऐसा कर देता है कि, मां का एक झटके में बुखार उतर जाता है. इस Maa Aur Beta के Viral Video को काफी देखा जा रहा है.

बेटे से चाय बनवाना मां को पड़ा भारी

इस वायरल वीडियो को reenawaliac नाम के Instagram अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला को काफी बुखार आ रहा है.

Watch Video

उसका बेटा आकर मां की मदद करना चाहता है. वह चाय बनाने के लिए जाता है. लेकिन हर बार आकर वो महिला से कुछ ना कुछ पूछ ही रहा होता है. वह अपनी मां को इतना ज्यादा परेशान कर देता है कि, महिला को अंत में उठकर बोलना ही पड़ जाता है कि, मुझे से गलती हो गई जो चाय बनाने को बो दिया. इस Viral Video को देख फैंस काफी हंस रहे हैं. इसके साथ ही Maa Aur Beta की जोड़ी को भी पसंद कर रहे हैं.

Viral Video: देख यूजर बोला ‘बदमाश कहीं का..’

इस मां और बेटे के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 25 दिसंबर को ही अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 2 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों के लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. अधिकतर यूजर्स इस वीडियो को अपने आप से या फिर घर के बेटे से कनेक्ट करते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही एक यूजर ने तो इसे ‘बदमाश कहीं का..’ भी कह दिया है.

Exit mobile version