Home Viral खबर Viral Video: पति से पैसे निकलवाने का मॉर्डन बहू ने निकाला जबरा...

Viral Video: पति से पैसे निकलवाने का मॉर्डन बहू ने निकाला जबरा जुगाड़, लूटने के बाद आदमी ने पीटा सिर

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति को बेवकूफ बनाती एक बीवी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो आदमी को चकमा देकर पैसे ऐंठ लेती है. ये वायरल वीडियो काफी फनी है.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: beingfaizkhan143 इंस्टाग्राम

Viral Video: बीवियां अकसर अपने पति की जेब ढीली कराने के जुगाड़ ढूंढती रहती हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो बस पति की जेब काट लेती हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपने पति से पैसे शॉपिंग के लिए पैसे अनोखे तरीके से मांगती है. हैरानी की बात ये है कि, वो इसमें कामयाब भी हो जाती है. इस वायरल वीडियो में बीवी अपने पति से बिल्कुल मॉर्डन तरीके से पैसे निकलवाती है. ये एक Funyy Video है. इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

बीवी ने पति को बनाया बेवकूफ

इस Viral Video को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बीवी फोन पर कुछ देख रही होती है.

watch Video

थोड़ी देर बाद वो शॉपिंग की बात करती है. लेकिन पति जवाब नहीं देता है. इसके बाद वो बोलती है कि, सरकार ने नियम बनाया है कि, 999 से ज्यादा पैसे ऑन लाइन ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. ये सुनते ही वहां पर मौजूद महिला का देवर चौंक जाता है, इसके बाद पति चेक करने के लिए अपनी बीवी के अकाउंट में 1 हजार रुपए ट्रांसफर कर देता है. पैसे मिलते ही वो रफुचक्कर हो जाती है. बेचारे आदमी को जब तक पता चलता है कि, वो बेवकूफ बन चुका है तब तक देर हो जाती है.

Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

इस वायरल वीडियो को beingfaizkhan143 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया रहै. इस वीडियो पर 48000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘गायब ही हो गई’. दूसरा लिखता है ‘1 हजार की छिल गई’. तीसरा लिखता है,’ये बढ़िया था’. इस तरह यूजर्स फनी इमोजी बनाकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Exit mobile version