Home Viral खबर Viral Video: ट्रेन में Reel बना रही बेटी को मां ने बाल-पकड़-पकड़कर...

Viral Video: ट्रेन में Reel बना रही बेटी को मां ने बाल-पकड़-पकड़कर पीटा, वीडियो देख यूजर्स को आ रहा सुकून

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है ,इसमें चलती हुई ट्रेन पर रील बनाती बेटी को मां पीट रही है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. पापा की परी का ये हालत उन्हें काफी पसंद आ रही है.

viral video
viral video : Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: इंस्टाग्राम रील बना कर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कभी दूसरों की जिंदगी को मुसीबत में डालते हैं तो कभी, अपने आप की ही लाइफ को रिस्क में ले लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की चलती हुई ट्रेन पर रील बना रही है. इस दौरान उसकी मां अचानक से आ जाती है और भीड़ के सामने उसे पीटना शुरू कर देती है .यह वीडियो देखकर यूजर्स इस मां की काफी तारीफ कर रहे हैं और इस लड़की के पापा की परी बोल रहे हैं.

रील बाज बेटी की मां ने लगाई अक्ल ठिकाने

इस वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बड़े ही मजे से चलती हुई ट्रेन में रील बना रही है, लेकिन तभी अचानक से उसकी मां आ जाती है और उस पर थप्पड़ों की बारिश कर देती है.

Watch Video

महिला उसे इतनी बुरी तरीके से मारती है कि, उसका मुंह पूरा लाल हो जाता है. इतना ही नहीं अपनी बेटी के बाल पड़कर खींचना शुरू कर देती है. इस दौरान लड़की बोलती है कि, उसे दर्द हो रहा है और लोग भी देख रहे हैं. लेकिन मां बोलती है जब लोग देख रहे हैं तो कर ही क्यों रही हो.

Viral Video देख यूजर्स को आ रहा मजा

इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स को काफी अच्छा लग रहा है. आपको पता है इस वीडियो को एक्स हैंडल पर हालहि में अपलोड किया गया है. यह घटना कब और कहां की है? इसकी कोई भी अधिकारी जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह स्क्रिप्ट है कुछ लोग इसे रियल बता रहे हैं. एक यूजर लिखता है, चलती ट्रेन में गेट पर खड़े होकर लड़की रील बना रही थी, तभी पास खड़ी आंटी भड़क गईं और एक चपत जड़ दी। अब लड़की सोच रही होगी – “सोचा था रील पर लाइक्स मिलेंगे, लेकिन मिला तो आंटी का फ्री वाला ‘रियलिटी चेक’!” दूसरा लिखता है, ‘पापा की परी उड़ना चाहती थी पर मम्मी ने ओर क़तर दिए ।अब क्या पापा की परी उड़ भी नहीं सकती क्या’. वहीं, कई सारे लोगों को ये वीडियो ही फोक और स्क्रिप्टेड लग रहा है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version