Home Viral खबर Viral Video: जहरीले किंग कोबरा को अजगर ने पहुंचाया परलोग! मारने की...

Viral Video: जहरीले किंग कोबरा को अजगर ने पहुंचाया परलोग! मारने की टेक्निक देख फटी इंसानों की आंखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा और अजगर सांप की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अजहर ने बुरी तरह से कोबरा को पकड़ा हुआ है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Damn Nature You Scary x

Viral Video: सांपों में किंग कोबरा का अलग ही जलवा है। ये सबसे जहरीले स्नेक में गिना जाता है। वहीं, अजगर में जहर तो नहीं होता है लेकिन ये अपनी मजबूत पकड़ से शिकार को जिंदा ही निगल जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इन दो शिकारियों को आपस में लड़ते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वीडियो में देख लीजिए। सोशल मीडिया पर किंग कोबरा को मारते हुए एक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है। अजगर ने जिस तरह से कोबरा के जहरीले मुंह को दबोए हुए है उसे देख यूजर्स दंग हैं। आज से पहले शायद ही ऐसा नजारा कभी कैमरे में देखने को मिला होगा।

जहरीले कोबरा सांप पर भारी पड़ा अजगर

ये Viral Video कब और कहां है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है. लेकिन इसे Damn Nature You Scary नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक अजगर सांप ने विशालकाय कोबरा सांप को लपेटे में लिया हुआ है। कोबरा पूरी तरह से बेबस है। अजगर जिस तरह से कोबरा के मुंह को दबाए हुए है। उसे देखकर लग रहा है कि, उसके सिर की हड्डी टूट जाएगी और वो मर जाएगा। वीडियो में कोबरा की हालत साफ देखी जा सकती है। वीडियो में अंत नहीं है इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, जहरीले कोबरा सांप का क्या अंजाम हुआ होगा? लेकिन ये Social Media यूजर्स को चौंकाए हुए है।

Viral Video यूजर्स को चौंका रहा

इस Snake Attack viral video को 4 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 2 लाख 62 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स का काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, कैमरामैन कभी भी मदद नहीं करता है। दूसरा लिखता है, अब ये दोनों ही मर जाएंगे। तीसरा लिखता है, ऐसी आत्मरक्षा मैंने कभी नहीं देखी है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version