Home Viral खबर Viral Video:हिप्पो की दहाड़ और दांतों को देख दुम दबाकर भागा पानी...

Viral Video:हिप्पो की दहाड़ और दांतों को देख दुम दबाकर भागा पानी का किंग मगरमच्छ, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर हिप्पो और मगरमच्छ की लड़ाई का एक हैरतअंगेज वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें हिप्पो पानी के किंग पर भारी पड़ जाता है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video an1malss_world इंस्टाग्राम

Viral Video: मगरमच्छ को पानी का राजा कहा जाता है। इसके पीछे कारण है इसकी मजबूत पकड़ और बड़े दांत लेकिन क्या कभी आपने इसी राजा को उल्टे पैर भागते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देखा लीजिए। दरअसल, पानी से निकलकर बाहर एक मगरमच्छ बैठा होता है। लेकिन सामने से हिप्पो यानी दरियाई घोड़ा आ जाता है। इस जानवर को देख मगरमच्छ हमला करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता है वैसे ही हिप्पो कुछ ऐसा कर देता है जो कि, वायरल हो जाता है।

मगरमच्छ और हिप्पो की लड़ाई का हैरतअंगेज वीडियो आया सामने

Magarmach और Hippo की लड़ाई के इस Viral Video को an1malss_world नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, मगरमच्छ हिप्पो पर हमला करने के लिए जैसे ही बढ़ता है, वैसे ही हिप्पो को गुस्सा आ जाता है और वो उसे अपने बड़े-बड़े दांतों से उल्टा रपटा देता है। हिप्पो के इस रौद्र रुप को देख मगरमच्छ दंग रह जाता है। आपको बता दें, ऐसा बहुत ही कम होता है जब मगरमच्छ किसी अन्य जानवर से डरकर भागे। लेकिन इसमें हो गया है।

Viral Video चौंका रहा

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 41000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘हिप्पो का मुंह मगरमच्छ से काफी बड़ा है’। दूसरा लिखता है कि, ‘आखिर मगरमच्छ को उसी के टक्कर का मिल गया’।

Exit mobile version