Viral Video : दिवाली पर बेटे को मिला रोज फूटने वाला लाल बिंदी पटाखा, मां – बेटे की बात सुनकर बहू को लगा झटका

Viral Video : सोशल मीडिया पर मां और बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेटा बातों ही बातों में अपनी बीवी पर तंज कस रहा है. दरअसल, वह दिवाली पर लाल बिंदी वाले पटाखे फोड़ने को लेकर एक ऐसी बात बोलता है जिसकी वजह से महिला को झटका लग जाता है .

Viral Video : दिवाली का महापर्व हर तरफ मनाया जा रहा है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर दिवाली की चर्चा है. इस बीच कुछ कंटेंट क्रिएटर ने इस खास त्यौहार को लेकर कुछ वीडियोज को बनाया है. एक ऐसा ही फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इसमें एक मां अपने बेटे से लाल बिंदी वाले पटाखे को फोड़ने की बात कह रही है. लेकिन जवाब में बेटा अपनी ही बीवी पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा बोल देता है जिसकी वजह से बहू का दिमाग खराब हो जाता है.

दिवाली पर लाल बिंदी पटाखा

इस वायरल वीडियो को vikrantrmehta नाम की इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक, कमेंट आ चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन में मां बेटा और बहू खड़े हैं. इस दौरान महिला अपने बेटे को बोलती है बेटा तुझे दिवाली के दिन लाल बिंदी वाले पटाखे बंदूक में भरकर फोड़ने चाहिए. यह सुनते ही पहले तो बेटा चुप रहता है.

उसके बाद जवाब देता है. वह कहता है, बचपन में जो हम लाल बिंदी वाले पटाखे फोड़ते थे वही, बड़े होकर हमें बीवी के रुप मिल गया है जो कि हर रोज फूटता है. वह अपनी बीवी पर कमेंट कर देता है जिसे सुनने के बाद बीवी को काफी ज्यादा गुस्सा आता है लेकिन वह सास और बेटे के बीच में कुछ कह नहीं पाती है.

Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया है. वीडियो पर कई, लाइक, कमेंट और शेयर हो चुके हैं .एक यूजर लिखता है, हर दिन दिवाली और महीने को दिवाला. दूसरा यूजर लिखता है, मेरे लिए ऐसा पटाका ला दें. तीसरा यूजर लिखता है , बहुत महँगा हो गया है भाई ये लाल बिंदी वाला पटाखा.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version