Home Viral खबर Viral Video: पैसे गिन रही मां को देख बेटे का डोला मन,...

Viral Video: पैसे गिन रही मां को देख बेटे का डोला मन, देखें फिर कैसे महिला ने लगाई वाट?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला अपने लालची बेटे की क्लास लगा देती है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

viral video
viral video : Picture Credit: officialrohitsaluja and gattukimummy इंस्टाग्राम

Viral Video: पैसों को देखते ही अच्छे से अच्छे लोगों का ईमान डोल जाता है. इसके सामने सारे रिश्ते फेल नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक महिला पैसे गिन रही होती है. तभी उसका लालची बेटा आ जाता है. इसके बाद वो उसे लालच से देखना शुरु कर देता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि, मां अपने लालची बेटे की क्लास लगा देती है. ये एक मजेदार संदेश देता हुआ वीडियो है.

मां ने लालची बेटे की लगाई क्लास

इस Viral Video को officialrohitsaluja नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला पैसों को गिन रही है, तभी उसका बेटा आ जाता है. महिला अपने बेटे से पूछती है कि, तुम्हें गिनती आती है. इस पर लड़के को लगता है वो पैसे गिनवाएगी और कुछ पैसे निकाल लूंगा. लेकिन तभी महिला कहती है कि, कुकर में जब चार सीटियां आ जाएं तो बंद कर देना. मां के इस जवाब से बेटे को झटका लग जाता है.

Viral Video देख यूजर्स महिला की कर रहे तारीफ

आपको बता दें, ये वीडियो रियल नहीं रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर 56000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, आंटी का स्वैग. दूसरा लिखता है, क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ !. तीसरा लिखता है, ट्रस्ट शुरु यहीं से शुरु होता है.

Exit mobile version