Home Viral खबर Viral Video: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनकर पहुंची लड़की की लड़के...

Viral Video: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनकर पहुंची लड़की की लड़के ने ऐसे पकड़ी चोरी, देखें कैसे स्मार्टनेस की उड़ाई धज्जियां ?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी स्मार्टनेस दिखा रही होती है. वह बिन बुलाए शादी में पहुंची हुई है. यहां उसके साथ कुछ ऐसा होता है जो कि वायरल हो जाता है,

Viral Video
Picture Credit: debolineh इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: बिन बुलाए शादी में जाकर फ्री का खाना खाने वाले लोग अक्सर आपने देखे होंगे लेकिन, क्या कभी सोचा है इन स्मार्ट लोगों की स्मार्टनेस अगर पकड़ ली जाए तो उनका क्या हाल होता होगा? आज इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की दिमाग लगाकर बिन बुलाए शादी में पहुंचती है. वह वहां जाकर रिश्तेदारों की पूछताछ करना शुरू कर देती है. लड़की उनकी जानकारी लेना चाह रही थी. लेकिन तभी एक लड़का उससे कुछ ऐसा पूछ लेता है जिसके बाद उसकी हालत खराब हो जाती है और उसकी चोरी पकड़ी जाती है.

क्या हुआ जब बिन बुलाए शादी में पकड़ी गई लड़की?

इस Viral Video को Social Media के debolineh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे Content Creator ने बनाया है.

Watch Video

वीडियो काफी फनी है. देखने के बाद आपको काफी अच्छा लगेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिन बुलाए एक लड़की शादी में पहुंच जाती है. वह लगातार एक लड़के से सवाल पर सवाल किए जा रही है. वह दूल्हा- दुल्हन के बारे में जानना चाहती है. लड़का सब कुछ बता देता है. लेकिन वीडियो के अंत में उससे कुछ पूछ लेता है कि मैं तो लड़के का भाई हूं आखिर तुम हो कौन ? यह सुनते ही लड़की की सारी स्मार्टनेस धरी के धरी रह जाती है. उसे समझ नहीं आता है कि वह कैसे रिएक्ट करें.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस पर काफी 5 लाख 56 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारी यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर लिखता है ‘आज तो फंस गई बेचारी’. दूसरा लिखता है ‘सावधान रहे उसे सतर्क रहें’. वहीं तीसरा लगता है ‘बिना दिमाग लगा है चुपचाप खाना खाकर वापस आओ’. इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. यूजर से काफी पसंद कर रहे हैं. इसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रोक रही है.

Exit mobile version