Home Viral खबर Viral Video: घसिटता रहा आदमी और दौड़ती रही ट्रेन, देखें जिंदगी और...

Viral Video: घसिटता रहा आदमी और दौड़ती रही ट्रेन, देखें जिंदगी और मौत में किसकी हुई जीत?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वह चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन तभी उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखने वालों के हलक में जान अटत जाती है।

0
Viral Video
Picture Credit: Abhimanyu Singh Journalist x Viral Video

Viral Video: चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कई सारे लोग गलती करते हैं। उन्हें मालूम होता है कि, ये लापरवाही किस तरह से उनके जीवन पर भारी पड़ सकती है। आज के वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक लड़का दौड़ती हुई ट्रेन के नीचे लटका हुआ है और रेलवे प्लेटफॉर्म पर घसीटता हुआ जा रहा है। ये घटना हालहि की बताई जा रही है।

ट्रेन से घसीटते हुए आदमी का Viral Video डरा रहा

इस खौफ में डाल देने वाले Viral Video को Abhimanyu Singh Journalist नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “चलती ट्रेन में चढ़ने का अंजाम, यह व्यक्ति 500 मीटर तक घसिटता रहा, नीचे जाता तो जान चली जाती। किसी ने पैर पकड़ कर खींच लिया। वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है, गांधीनगर जयपुर का बताया जा रहा है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लटका हुआ है घसिटता हुए आगे बढ़ रहा है। आदमी की जिंदगी और मौत के बीच जरा सा फर्क है। पहले तो कोई भी आदमी को बचाने की कोशिश नही करता है लेकिन, कुछ मीटर जाने पर एक आदमी उसके पैर को पकड़ लेता है और खींचता है। इसके बाद वह बच जाता है।

Viral Video देख यूजर बोला- ‘मौत को दावत’

जिंदगी और मौत की इस खौफनाक लड़ाई में आखिर आदमी जीत जाता है और उसकी जान बच जाती है। इस Viral Video को एक्स पर 31 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 5000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘मौत को दावत’। दूसरा लिखता है कि, ‘सब्र नहीं है’। ये वायरल वीडियो कौन से स्टेशन का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी विचलित करने वाला है।

Exit mobile version