Home Viral खबर Viral Video: ‘हल्के में ले रहे थे…’ पंजाबी और हिमाचली में लगी...

Viral Video: ‘हल्के में ले रहे थे…’ पंजाबी और हिमाचली में लगी सेर पर सवा शेर बनने की रेस, देखें कौन किस पर पड़ा भारी?

Viral Video: सोशल मीडिया पर पंजाबी और हिमाचली का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों के बीच सबसे चतुर कौन है? इसको लेकर बहस हो रही है. वीडियो के अंत में कुछ ऐसा होता है. जिसकी वजह से लोग सिर पकड़ लेते हैं.

Viral Video
Viral Video: Pictur Credit: kiratrehan777 इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर पंजाबी और हिमाचली आदमियों का वीडियो वायरल हो रहा है. इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा चतुर है? इस बात की बहस लगी हुई है. पंजाबी एक हिमाचली आदमी के पास जाता है और उसे पैसे दिखाते हुए शर्त लगाता है. इस शर्त को पूरा करने के लिए हिमाचल का आदमी कुछ ऐसा करता है कि, जिसकी वजह से पंजाबी पहले तो चौंकता है. इसके बाद लास्ट में वो अपनी बुद्धि लगाकर पूरी बाजी पलट देता है.

पंजाबी और हिमाचली के बीच लगी अजीब शर्त

ये एक फनी वीडियो है. इस वायरल वीडयो को kiratrehan777 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

देखें वीडयो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पंजाबी कैमरा लेकर घूम रहा है और हिमाचली को देखते ही उसे पैसे दिखाता है और शर्त लगा लेता है. पंजाबी आदमी कुछ एक्ट करने को बोलता है. हिमाचली ये करके पैसे तो जीत लेता है. लेकिन जब बात उन पैसों से कुछ खरीदने की आती है तो वो पैसे नकली निकलते हैं. इस शर्त में पंजाबी आदमी जीत जाता है.

Viral Video देख यूजर्स हंस रहे

आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को हालहि में इस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, पंजाब वाले को हल्के में ले रहा था. दूसरा लिखता है, पंजाब-हिमाचल सब एक बराबर हैं. वहीं, तमाम सारे लोग इसे देखकर हंस रहे हैं.

Exit mobile version