Viral Video: बाप और बेटी का रिश्ता सबसे अलग होता है। लड़की कितना भी अपनी मां के साथ क्यों ना रहे लेकिन जो लगाव वो पिता के साथ महसूस करती है वो किसी के साथ नहीं करती है। इसी प्यार और केमिस्ट्री से भरा एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें मासूम बच्ची को स्कूल में डांस करने के लिए पार्टनर नहीं मिलता है। जिसके बाद उसका पिता साथ निभाने के लिए स्टेज पर आ जाता है। इसके बाद पिता और बेटी मिलकर ऐसा तूफानी डांस करते हैं, जिसे देख लोग भावुक हो जाते हैं।
पिता ने स्कूल में छोटी बच्ची के साथ किया भावुक डांस
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर Sangita Bishnoi ने पोस्ट क्या है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “साथी नहीं मिलने पर पिता ने किया बेटी के साथ स्कूल में डांस.! हर बाप खुला आसमां है, हर सपना सजायें .. पता तभी चलता,जब उस दौर से गुजरा जाय …!” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, स्टेज पर डांस करने के लिए जब छोटी बच्ची जाती है तो उसे पार्टनर नहीं मिलता है।
देखें वीडियो
पिता अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए डांस करने लग जाता है। दोनों करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मैट’ के गाने ‘तुमसे ही दिन होता है’ पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान पिता जिस तरह से अपनी बच्ची को सपोर्ट कर रहा है उसे देखकर लोग काफी भावुक हो गए हैं।
Viral Video दिल को छू रहा
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 2 लाख 48 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बेटी के लिए पापा उसका हीरो होते है, ये बात एक बेटी के पिता अच्छी तरह समझ सकते है।’ दूसरा लिखता है, ‘पिता बेटी की जोड़ी लाजवाब।’ तीसरा लिखता है, ‘पिता बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
