Home Viral खबर Viral Video: मुन्ने को सुला रही बीवी ने पति के रोमांस के...

Viral Video: मुन्ने को सुला रही बीवी ने पति के रोमांस के सपने को ऐसे किया चकनाचूर, बाबू और फोन के साथ गुजारनी पड़ी रात

Viral Video: रोमांस का इंतजार कर रहे पति को मुन्ना ही नहीं बीवी ने दिया झटका, अंत देखने के बाद नहीं रुकेगी आपकी हंसी जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा जहां बीवी ने अरमानों पर पानी फेर दिया।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: पति-पत्नी के नोंकझोंक का वीडियो तो आपने कई देख रखे होंगे लेकिन कभी बच्चे को सोने का इंतजार करते हुए पति का वीडियो देखा है। यह वायरल वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा जहां मुन्ना के सोने का इंतजार पति और पत्नी कर रहे थे लेकिन इसका अंजाम जो हुआ वह आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। रोमांस में मुन्ना कुछ ऐसा अड़चन बना कि मुश्किल आ गई और पति के अरमान पर पानी फेरने वाली बीवी ने जो किया वह वाकई मजेदार है। यहां बच्चे के सोने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पति और पत्नी रोमांस कर सके लेकिन अंत क्या हुआ Viral Video में आइए देखते हैं।

हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो में पत्नी ने तोड़ दिए पति के रोमांस का अरमान

Viral Video की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि पति दूसरे कमरे से पत्नी को फोन करता है और कहता है कि “जान मैं दूसरे रूम में हूं तुम ना जल्दी से मुन्ना को सुला दो और फिर मैं आऊंगा।” ऐसे में पत्नी भी हां में हां मिलाती है और बीवी मुन्ने को सुलाने की कोशिश करती है। काफी देर बीतने के बाद पति पूछता है, “अरे जानू सोया नहीं क्या।” लेकिन दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि बच्चा अभी भी फोन पर खेल रहा है तो वही पति को तगड़ा झटका तो तब मिलता है जब वह पत्नी के खर्राटे सुनता है।

पत्नी के खर्राटे ने पति को Viral Video में दिया झटका

वायरल वीडियो को फन या एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया गया है जहां पति रोमांस के सपने देख रहा था लेकिन मुन्ने के सोने के इंतजार में पत्नी की नींद आ गई लेकिन बच्चा सोने का नाम नहीं लिया। ऐसे में पति के अरमानों पर जिस तरह से पत्नी पानी फेर दी वह वाकई आपकी हंसी नहीं रुकने देगी और आप ठहाके लगाते हुए नजर आने वाले हैं। Viral Video का अंत वाकई काफी मजेदार है। जहां रोमांस का इंतजार कर रहा पति दूसरे रूम से मुन्ने के सोने की घड़ी देख रहा था लेकिन पत्नी के खर्राटे ने उसे तगड़ा झटका दिया।

sahilgambhir_ इंस्टाग्राम से 5 दिन पहले Husband Wife Viral Video को 7.1 मिलियन व्यूज मिले हैं और लोगो के ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version