Home Viral खबर Viral Video: बीवी ने पति को गुस्सा दिलाने का किया चैलेंज, देखें...

Viral Video: बीवी ने पति को गुस्सा दिलाने का किया चैलेंज, देखें फिर कैसे हस्बैंड ने पत्नी से ऐंठे पैसे?

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बीवी पति को चैलेंज कर रही है कि, गुस्सा दिलाओ और 1000 रुपए पाओ. तभी कुछ ऐसा होता है पति इस शर्त को जीत जाता है.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: cute.explorers इंस्टाग्राम

Viral Video: पति-पत्नी के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इन्हें देखकर यूजर्स काफी हंसते हैं और इन्हें खूब शेयर भी करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इसमें बीवी अपने पति को चैलेंज कर रही है कि, अगर तुमने मुझे गुस्सा दिला दिया तो मैं तुम्हें 1000 रुपए दूंगी. वह काफी देर तक ऐसे बोलती रहती है लेकिन पति रिएक्शन नहीं देता है. जिसकी वजह से उसे 1000 रुपए मिल जाते हैं. पति का दमाग ऐसा कार करता है कि, बीवी देखते रह जाती है.

पति ने बीवी को लगाया चूना

इस वायरल वीडियो को cute.explorers नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. बीवी अपने पति से चैलेंज कर रही है कि, अगर तुमने मुझे गुस्सा दिला दिया तो मैं तुम्हें 1000 रुपए दूंगी.

देखें वीडियो

कई बार पूछने के बाद जब पति की तरफ से एक जैसा रिएक्शन आता है तो बीवी खुद गुस्से में आ जाती है. वह बोलती है कि, तुम हां नहीं कर सकते दिख नहीं रहा मैं वीडियो बना रही हूं, बस इतना कहने के बाद पति बोलता है 1000 रुपए दो . दरअसल, अपनी बीवी को इग्नोर करके उससे गुस्सा दिलाने की कोशिश कर रहा था और बीवी को लग रहा था कि वह कोई रिएक्शन नहीं दे रहा है. इस तरह वह पैसे ऐंठ लेता है.

Viral Video देख यूजर्स हुए पति की कर रहा तारीफ

इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वायरल वीडियो पर काफी ज्यादा लाइक, कमेंट, शेयर और शेयर हो चुके हैं. एक यूजर लिखता है, ये तो अनोखा है. दूसरा यूजर लिखता है, मिल गए हजार रुपए. वहीं, कई सारे लोग इसे देखकर हंस रहे हैं और फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version