Viral Video: सोशल मीडिया पति और पत्नी के कई सारे फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन्हें देखकर यूजर्स काफी हंसते हैं. लेकिन कभी-कभी यहां पर कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जिसे, देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें वह अपने पति के लिए यमराज के तौर पर काम करती है. उसकी बेवकूफी की वजह से पति की जान जाते-जाते बचती है. पत्नी की हरकत को देखकर वह सन्न रह जाता है .
बीवी ने पति से करवाया जानलेवा काम
यह वीडियो vihaannjasleencomedy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है बीवी अपने पति को फोन कर किचन में जो माचिस जलाओ वह सवाल पर सवाल कर रहा था.
लेकिन वह एक ही बात कह रही होती है माचिस जला दें. जैसे ही पति ऐसा करता है वैसे भी पत्नी बोलती है कि अच्छा हुआ गैस बंद है. मुझे लग रहा था कि गैस खुला हुआ है. उसकी बीवी को गैस चेक करना ता. इसी लिए अपने पति से माचिस जलवाती है. गैस खुला होता तो पति की जान जा सकती थी. यह जानने के बाद आदमी सन्न रह जाता है. बीवी की अक्ल पर वह दंग है.
Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद
इस वीडियो को देखकर अगर आपको रियल लग रहा तो ये रियल नहीं रील है. इसे सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस पर कई सारे, लाइक, कमेंट आ चुके हैं. इस यूजर प्रतिक्रिया करता है, निबटाने का इंतजाम. दूसरा कमेंट करता है. बीवी है या एनिमी. तीसरा कमेंट करता है, आज बच गया. इस रील ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. इसे देक यूजर्स हंस रहे हैं.