Home Viral खबर Elvish Yadav ने बच्चे के साथ ऐसा क्या किया, जिसे देख एल्विश...

Elvish Yadav ने बच्चे के साथ ऐसा क्या किया, जिसे देख एल्विश आर्मी का शर्म से झुका सिर, बोले ‘आज अफसोस..’

Elvish Yadav सोशल मीडिया पर यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो एक फैंन को बुरी तरह से डांट रहे हैं। एल्विश की ये हरकत उनकी आर्मी को भी बुरी लग रही है।

Elvish Yadav
Elvish Yadav:Picture Credit: Google

Elvish Yadav : यूट्यूब की दुनिया के किंग एल्विश यादव का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें वो एक लड़के को बुरी तरह से डांट रहे हैं और भगा रहे हैं। इस वीडियो को जब यूजर्स ने देखा तो उनकी तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी। वहीं, एल्विश आर्मी के ही लोगों का शर्म से सिर झुक गया वो कमेंट करते हुए बोलने लगे कि, इस छपरी को सपोर्ट करके गलती कर दी। Social Media पर अब Laughter Chefs Season 2 के कंटेस्टेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Elvish Yadav ने बच्चे की लगाई डांट

सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का बच्चे को डांटते हुए वीडियो Pandat_ji नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

Watch Video

जिसके कैप्शन में लिखा है, “एक छोटा सा मासूम फैन ElvishYadav के पास सिर्फ़ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए सच्चे प्यार से आया और एल्विश ने उसे सबके सामने अपमानित किया और डांटा। क्या आप उन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जिन्होंने आपको वो बनाया है जो आप हैं? फैंस उनके लिए सिर्फ़ संख्याएं हैं, कोई मूल्य नहीं, कोई सम्मान नहीं.. लानत है “। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एल्विश अपनी गाड़ी के पास खड़े हैं और फोटो क्लिक कराने आए बच्चे को डांट रहे हैं। यूट्यूबर का व्यवहार काफी बुरा लग रहा है।

एल्विश यादव Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

एल्विश यादव की इस वीडियो पर जैसे ही यूजर्स की नजर पड़ी , उनका गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर लिखता है, ‘आज अफसोस हो रहा है कि, इस छपरी एल्विश यादव को क्यों वोट किया?’ दूसरा लिखता है, ‘मुझे पछतावा है कि मैंने इसे भाई कहा।’ तीसरा लिखता है, ‘जैसे ही ये वीडियो वायरल होगा वैसे ही एल्विश का माफी मांगते हुए वीडिय आ जाएगा।’ वहीं, एक यूजर लिखता है, ‘जब छपरी को बाप बनाओगे तो डांट तो पड़ेगी ही।’ एल्विश का ये वीडियो कब और कहां का इसकी आधिकारिक रुप से जानकारी मौजूद नहीं है। फिलहाल इन दिनों एल्विश Laughter Chefs Season 2 शो में नजर आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version