Fog Alert 23 Dec 2025: कड़ाके की ठंड ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारत के विभिन्न हिस्सों में भीषण ठंड के कारण व्यवसाय से लेकर कृषि कार्य तक बुरी तरह प्रभावित हैं। इसी बीच आगामी कल यानी 23 दिसंबर को मौसम की स्थिति से जुड़ी पूर्वानुमान रिपोर्ट सामने आ गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में शीतलहर के साथ घने कोहरे का दौर बढ़ने वाला है। इसमें यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्य शामिल हैं। उत्तर भारत से इतर पहाड़ों में भी ठंड का रौद्र रूप नजर आ सकता है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर, लद्दाख समेत देश के अन्य पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ तेज ठंडी हवा चलने और पारा गिरने के अलर्ट भी जारी हुए हैं।
घने कोहरे के साथ शीतलहर की चपेट में रहेगा उत्तर भारत!
पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक कड़ाके की ठंड एक बार फिर उत्तर भारत को अपनी आगोश में लेने जा रही है। इसके तहत यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में कड़ाके की ठंड बढ़ने वाली है। पश्चिमी यूपी में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद जैसे जिले तो पूर्वांचल में गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया, मऊ, बस्ती, आजमगढ़ समेत अन्य जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूपी से इतर दिल्ली में चांदनी चौक से लेकर अक्षरधाम, आनंद विहार, सफदरगंज तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
राजधानी से सटे हरियाणा की बात करें तो यहां सोनीपत से लेकर पानीपत, हिसार, जींद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, रोहतक और करनाल तक कोहरा और शीतलहर का अलर्ट है। राजस्थान की बात करें तो यहां भी कोटा से लेकर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, गंगापुर सिटी आदि समेत अन्य जिलों में तापमान गिरने और रात ठंडी होने के आसार हैं। वहीं झारखंड, छत्तीगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश में भी लोगों को कड़ाके की ठंड से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
पहाड़ों में रौद्र रूप दिखाएगी ठंड!
बर्फबारी की चपेट में आ चुके पहाड़ी इलाकों में भी ठंड रफ्तार पकड़ने वाली है। पहले ही बर्फ की चादर से ढ़के पहाड़ों में अब तेज हवा ठंड के रौद्र रूप को दिखाने वाली है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश तक इसका असर देखने को मिल सकता है। उत्तराखंड में जहां एक ओर मसूरी से लेकर देहरादून, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि जैसे इलाकों में ठंड बढ़ेगी। वहीं हिमाचल में कुल्लू-मनाली, शिमला, मंडी, लाहौल-स्पिती समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों की चुनौतियां बढ़ाएगी। यही वजह है कि मौसम विभाग ने पहले ही स्थिति को समझते हुए लोगों से पहाड़ों में सैर-सपाटा न करने की सलाह दी गई है।
